सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में जहां हर तरफ वैभव सूर्यवंशी, अभिषेक शर्मा जैसे भारतीय युवा सितारों की चर्चा हो रही है। वहीं उसी बीच भारत के कई अन्य गुमनाम खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उसी में से एक नाम अब अरशद खान का सामने आया है जिन्होंने मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए शनिवार 6 दिसंबर को इतिहास रच दिया। उन्होंने टूर्नामेंट के 19 साल के इतिहास का बेस्ट स्पेल फेंका है।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आगाज 2006-07 में हुआ था और इससे पहले कुल 17 सीजन हो चुके हैं, लेकिन कभी भी ऐसा स्पेल किसी ने नहीं फेंका। अब शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के इस गेंदबाज ने 4 ओवर में एक मेडन के साथ 9 रन देकर 6 विकेट लेकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। उनको हाल ही में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2026 के लिए रिटेन भी किया है।

वैभव सूर्यवंशी 2025 के खिलाड़ी नंबर 1, गूगल सर्च में अभिषेक शर्मा का भी जलवा; स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स भी लिस्ट में

अरशद खान ने दिलाई मध्यप्रदेश को चौथी जीत

मध्य प्रदेश ने अरशद खान की ऐतिहासिक गेंदबाजी की बदौलत चंडीगढ़ को 7 विकेट से आसानी से मात दी। वहीं इस टूर्नामेंट में एमपी की चौथी जीत है। एलीट ग्रुप बी की अंक तालिका में इस जीत के साथ मध्य प्रदेश दूसरे स्थान पर आ गई है। छह में से चार मैच जीतते हुए टीम ने अभी तक 16 अंक हासिल किए हैं। इस ग्रुप में हैदराबाद भी चार जीत और 16 अंक के साथ टॉप पर है। जिसका छठा मुकाबला शनिवार को ही बिहार के साथ हो रहा है।

खिलाड़ी ओवर मेडन रन दिए लिए गए विकेट इकॉनमी टीम विपक्ष
अरशद खान4.01962.25मध्य प्रदेशचंडीगढ़
टी रवि तेजा4.01363.25हैदराबाद छत्तीसगढ़
एआर नागवासवाला4.021363.25गुजरात रेलवे
डीएस पूनिया4.011463.50सर्विसेज हरियाणा
स्वप्निल सिंह4.01964.75बड़ौदा सौराष्ट्र
एआर नागवासवाला3.31965.42गुजरात महाराष्ट्र
वेंकटेश अय्यर4.02065.00मध्य प्रदेशराजस्थान
मुख्तार हुसैन4.02065.00असम छत्तीसगढ़
ऋषि धवन3.52366.00हिमाचल जम्मू कश्मीर
रसिक सलाम4.03167.75जम्मू कश्मीर छत्तीसगढ़

अरशद खान के करियर पर एक नजर

अरशद खान की बात करें तो 20 दिसंबर 1997 को उनका जन्म मध्यप्रदेश के गोपालगंज में हुआ था। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 27 वर्ष की उम्र में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इतिहास रचा। इस मैच में पहले खेलते हुए चंडीगढ़ की टीम ने 8 विकेट खोकर 134 रन बनाए थे। मनन वोहरा ने सर्वाधिक 52 रन की पारी खेली थी। जवाब में मध्य प्रदेश ने 14 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हर्ष गवाली ने नाबाद 40 गेंद पर 74 रन की पारी खेली।

विराट-कुशाग्र की पारी से इशान की टीम को मिली छठी जीत; साई सुदर्शन की पारी हुई बेकार, एन जगदीशन का नहीं चला बल्ला

वह इससे पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के लिए तीन सीजन में खेले थे। उन्होंने 2023 में मुंबई के लिए 6 मैचों में 5 विकेट, 2024 में लखनऊ के लिए चार मैचों में एक विकेट और 2025 में गुजरात के लिए 9 मैचों में 6 विकेट अपने नाम किए थे। उनके नाम ओवरऑल टी20 करियर में 28 मैचों में 27 विकेट और 213 रन दर्ज हैं। वह बल्लेबाजी में एक अर्धशतक भी लगा चुके हैं।