अर्जुन तेंदुलकर का प्रदर्शन विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बेहद खराब रहा। उन्होंने छह मैचों में गेंदबाजी में सिर्फ एक विकेट लेकर बेहद खराब प्रदर्शन किया। वहीं बल्लेबाजी में भी वह सुपर फ्लाप साबित हुए। गोवा के आखिरी लीग मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ उनके पास टीम को जीत दिलाने का मौका था, लेकिन उन्होंने वनडे क्रिकेट में टेस्ट जैसा शर्मनाक प्रदर्शन किया और गोवा 5 रन से मैच हार गई।
इस मैच में जब अर्जुन तेंदुलकर बल्लेबाजी करने उतरे तो टीम को 69 गेंद पर 54 रनों की जरूरत थी और तीन विकेट बाकी थे। यहां से अर्जुन ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की और 18 गेंद पर सिर्फ 5 रन बनाए। वह विक्की ओस्टवाल का शिकार बने और अपनी टीम कै नैया पार नहीं लगा पाए। पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है और ओपनिंग की जिम्मेदारी में भी वह फ्लाप रहे।
बल्ले और गेंद दोनों से फ्लाप जूनियर तेंदुलकर
इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी करते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने पिछले छह मैचों में सिर्फ 58 रन ही बनाए हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 1*, 19, 24,8, 1 और 5 रन की ही पारियां खेली हैं। इस मैच में उनके पास मौका था टीम को जीत दिलाने का और हीरो बनने का लेकिन वह विफल रहे। पांच मैचों के इंतजार के बाद उन्हें इसी मैच में टूर्नामेंट का एकमात्र विकेट पृथ्वी शॉ के रूप में मिला था।
ऋषभ पंत की विदाई, बल्ले से निकले 212 रन; टीम को अंतिम-8 में पहुंचाया, नॉकआउट से बाहर
आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने छोड़ा साथ
अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल में लंबे समय से मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। उन्हें डेब्यू का भी मौका मिला लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए। उसके बाद लंबे समय तक फ्रेंचाइजी से जुड़े रहने के बाद 2026 सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें ट्रेड कर लिया। अब आईपीएल में अर्जुन की टीम तो बदल गई है, उनकी किस्मत कितनी बदलती है यह देखने वाली बात होगी।
