पूर्व भारतीय क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को लेकर बड़ा बयान दिया है। योगराज सिंह का मानना है कि अर्जुन तेंदुलकर को गलत तरीके से कोचिंग दी जा रही है और उनकी बल्लेबाजी को ‘क्रिमिनली अंडररेटेड’ किया गया है।

योगराज सिंह के मुताबिक, अर्जुन तेंदुलकर की असली ताकत उनकी बल्लेबाजी है, लेकिन कोचिंग सिस्टम में उनकी गेंदबाजी पर जरूरत से ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अर्जुन तेंदुलकर मूल रूप से एक क्वालिटी बैट्समैन हैं, लेकिन उन्हें उस दिशा में पर्याप्त मौके नहीं मिल रहे।

अर्जुन की बैटिंग स्किल्स से प्रभावित हैं योगराज

योगराज सिंह ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘आप सिर्फ उसकी गेंदबाजी पर ध्यान दे रहे हैं, आप क्या कर रहे हैं? क्या हुआ है? इतने सारे कोच हैं; वे क्या कर रहे हैं? वह असल में एक बल्लेबाज है।’ योगराज ने बताया कि अर्जुन कुछ हफ्तों के लिए उनके ट्रेनिंग कैंप में आए थे, जहां उन्होंने अपनी बैटिंग स्किल्स से सबको प्रभावित किया।

साईं सुदर्शन की पसली में फ्रैक्चर; गुजरात टाइटंस को झटका, क्या IPL 2026 में खेल पाएंगे?

योगराज सिंह ने बताया, ‘जब वह मेरे पास आया, तो वह करीब 12-13 दिन रुका। मुझे कहा गया था कि उसका ध्यान रखूं और मैंने इसकी पूरी जिम्मेदारी ली। मैंने उन्हें भरोसा दिलाया कि चिंता न करें।’

वैभव सूर्यवंशी-आरोन ओपनर, राहुल नंबर 3; पहले वनडे के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

भारतीय स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज ने बताया, ‘एक दिन उसे गेंद लग गई। हम उसे डॉक्टर के पास ले गए। वह ठीक हो गया, तो मैंने उससे कहा कि पैड पहन ले और थोड़ी बैटिंग करे। उसने मुझे बताया कि वे (कोच) उसकी बैटिंग पर ध्यान नहीं देते। मैंने कहा कि हम देखेंगे, क्योंकि मैंने उसे पहले कभी बैटिंग करते नहीं देखा था। नेट्स में वह हर तरफ बाउंड्री मार रहा था।’

अर्जुन के कोच ने बहाने बनाए: योगराज सिंह

योगराज ने बताया, ‘फिर मैंने उसके कोच से पूछा कि उसे बैटिंग प्रैक्टिस क्यों नहीं दी जा रही, लेकिन लेकिन उन्होंने बहाने बनाए। मैंने उनसे यह भी कहा कि अर्जुन अपने पिता की तरह बैटिंग करने वाला हाई-क्वालिटी बैट्समैन है।’ योगराज ने बताया कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अर्जुन की पिछली फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस से उससे कुछ मैचों में ओपनिंग कराने का अनुरोध किया था, लेकिन उसे ठुकरा दिया गया।

पिता की तरह रणजी डेब्यू में लगा चुके हैं शतक

अर्जुन तेंदुलकर का फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में औसत 21.37, लिस्ट A क्रिकेट में 18.25 और T20 में 13.50 है। अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा के लिए खेलते हुए 2022 में राजस्थान के खिलाफ अपने रणजी ट्रॉफी डेब्यू में नंबर 7 पर बैटिंग करते हुए शतक बनाया, जो उनके पिता ने भी किया था। शतक के अलावा, उनके नाम रेड-बॉल क्रिकेट में दो अर्धशतक भी हैं।