क्रिकेट के भगवान नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों काफी चर्चा में हैं। मुंबई इंडियंस ने लगातार आईपीएल (IPL) के दूसरे सीजन के लिए उन्हें अपने साथ जोड़ लिया है। आईपीएल 2021 के लिए अर्जुन 20 लाख में नीता अंबानी की टीम का हिस्सा बने थे और इस बार 30 लाख में उन्हें पांच बार की चैंपियन टीम ने खरीदा है।

सचिन तेंदुलकर भी शुरुआती दौर में इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं। मौजूदा समय में वह टीम के मेंटोर भी हैं। कुछ वक्त पहले सचिन ने ग्राहम बेनसिंगर के साथ एक इंटरव्यू में बताया था कि, अर्जुन तेंदुलकर के लिए क्रिकेट पहला प्यार नहीं था बल्कि वह शुरुआत में चेस और फुटबॉल खेलते थे।

साथ ही इस इंटरव्यू में सचिन तेंदुलकर ने यह भी कहा था कि, मैंने अपने बच्चों को हमेशा स्वतंत्रता दी है। मैंने ठीक उसी तरह अपने बच्चों को परवरिश दी जिस तरह मेरे पिता जी ने मुझे दी थी। हमने कभी भी उसे या सारा को कुछ करने के लिए फोर्स नहीं किया। वह पहले चेस और फुटबॉल काफी खेलते थे। क्रिकेट की तरफ वह बाद में आगे बढ़े।

अर्जुन को खेलते हुए नहीं देखते थे सचिन

सचिन तेंदुलकर ने इसी इंटरव्यू में यह भी बताया था कि वह अर्जुन तेंदुलकर को खेलते हुए क्यों नहीं देखते थे। उन्होंने कहा कि, माता-पिता जब अपने बच्चे को खेलते हुए देखते हैं तो इससे उन पर दबाव बढ़ता है, इसलिए मैं अर्जुन को खेलते हुए नहीं देखता। जैसे कि मैं नहीं चाहता था कि कोई मुझे देखे। अगर मैं उसका खेल देखने जाऊंगा भी तो कहीं छिप जाऊंगा और अर्जुन को पता नहीं चलेगा कि मैं वहां हूं।

आईपीएल 2021 में भी मुंबई इंडियंस के स्क्वॉड का हिस्सा थे। हालांकि, उन्हें टीम में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था। इसके बाद बीच सीजन में ही अर्जुन तेंदुलकर को चोट के कारण टीम से बाहर भी होना पड़ गया था। इंग्लैंड में अर्जुन ने काफी गेंदबाजी की और बल्लेबाजी की ट्रेनिंग ली है। उन्होंने नेट्स में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों को काफी गेंदबाजी की है।

अर्जुन तेंदुलकर बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के मीडियम पेसर हैं। 2018 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अंडर-19 यूथ टेस्ट मैच खेला था। सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी 2021 में भी उन्हें मुंबई के खिलाफ खेलते देखा गया था। दो मैचों में उन्होंने 2 विकेट लिए थे और बल्ले से सिर्फ उनके 3 रन ही निकले थे।