विजय हजारे ट्रॉफी में गोवा का शानदार प्रदर्शन जारी है। उसने सोमवार (29 दिसंबर) को सिक्किम को 63 रनों से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई। इस जीत के हीरो ललित यादव रहे, जिन्होंने लगातार दूसरा शतक जड़ा। हालांकि, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का खराब प्रदर्शन जारी है। पहला मैच नहीं खेले अर्जुन ने पिछले दोनों मैच में विकेट नहीं झटके हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी के तीसरे राउंड में सिक्किम के खिलाफ गोवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 309 रन बनाए। गोवा के लिए ललित ने 111 गेंदों पर 131 रन बनाए। उनके अलावा सुयश प्रभुदेसाई ने 49 गेंद पर 55 रन बनाए। ललित ने इससे पहले हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 126 गेंदों पर 104 रन बनाए थे। छत्तीसगढ़ के खिलाफ ललित ने 47 गेंद पर 43 रन बनाए।
सिक्किम ने 247 रन बनाए
गोवा के खिलाफ 310 रनों के लक्ष्य के जवाब में सिक्किम ने 7 विकेट पर 247 रन बनाए। गुरिंदर सिंह ने सबसे ज्यादा 49 गेंद पर नाबाद 52 रन बनाए। उनके अलावा साई सात्विक ने 64 गेंद पर 50 रन बनाए। गोवा के लिए वासुकी कौशिक ने 3 विकेट लिए। दर्शन मिसल और ललित यादव ने 1-1 विकेट लिए।
विराट कोहली के विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेने पर बड़ा अपडेट, अब दिल्ली के इस मैच मे दिखेंगे
अर्जुन तेंदुलकर नहीं ले पाए विकेट
अर्जुन तेंदुलकर ने 9 ओवर में 49 रन देकर किफायती गेंदबाजी की, लेकिन वह विकेट नहीं ले पाए। इससे पहले हिमाचल प्रदेश के खिलाफ अर्जुन ने 6 ओवर में 58 रन दिए थे। बल्लेबाजी की बात करें तो हिमाचल के खिलाफ वह 1 रन बनाकर नाबाद रहे। सिक्किम के खिलाफ उन्होंने 26 गेंद पर 19 रन बनाए। पालजोर तमांग ने उनका विकेट लिया। गोवा को अगला मैच मुंबई से 31 दिसंबर को खेलना है। ग्रुप सी में मुंबई 3 में से तीन मैच जीतकर शीर्ष पर है। गोवा दूसरे नंबर पर है। पंजाब तीसरे नंबर पर है।
