भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के लिये रविवार (21 मार्च) को पुणे पहुंच गई है। सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार (23 मार्च) को खेला जाएगा। टीम इंडिया 4 टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैच और पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए अहमदाबाद में थी। पुणे जाने के दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अनुष्का एयरपोर्ट पर गोद में अपनी बेटी वामिका को गोद में लिए दिखीं।
अनुष्का इस दौरान ब्लू रंग की रिप्ड जींस और यलो कार्डिगन में दिखीं। व्हाइट स्नीकर्स पहनी हुई इस अभिनेत्री ने मास्क लगातर खुद को सुरक्षित रखा। अनुष्का के पीछे पति विराट कोहली सामनों से लदे हुए दिखाई दिए। वे एक बेबी स्ट्रॉलर और चार बैग्स उठाए हुए थे। अनुष्का ने अब तक वामिका की तस्वीर सामने से शेयर नहीं की है। 12 जनवरी को वामिका का जन्म हुआ था। कुछ ही दिनों पहले अनुष्का ने बेटी के दो महीने वाले बर्थडे का केक काटकर जश्न मनाया था।
View this post on Instagram
इंग्लैंड के भारत दौरे की यह अंतिम सीरीज होगी। चेन्नई और अहमदाबाद में खेली गई चार टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम करने के बाद भारत ने शनिवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से जीती। कप्तान विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम शाम चार बजकर 45 मिनट पर अहमदाबाद से चार्टर्ड फ्लाइट से यहां पंहुची। तीन वनडे मैच दर्शकों के बिना 23, 26 और 28 मार्च को गहुंजे में एमसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे।
View this post on Instagram
वनडे सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव समेत तीन नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया। इनमें क्रुणाल पंड्या और प्रसिद्ध कृष्णा भी हैं। इस टीम में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को नहीं चुना गया है। विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 7 मैच में 14 विकेट लिए थे। वहीं, बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पंड्या ने टूर्नामेंट के 5 मैच में 129.33 के औसत से 388 रन बनाए थे।
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर।