टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा अक्सर टीम को चीयर करने के लिए मैदान में पहुंचती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस पर आरोप भी लगते रहे हैं कि वो टीम के चयन में दखल देती हैं और कई फैसलों को प्रभावित करती हैं। इसको लेकर कई खबरें सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होती रहती हैं लेकिन अनुष्का शर्मा ने अब इन तमाम अटकलों और बयानों को महज अफवाह करार देते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दो पेज का लेटर पोस्ट करते हुए बताया कि कैसे ये सभी इल्जाम झूठे और बेबुनियाद हैं।
अनुष्का ने लिखा कि मैंने हमेशा ये माना है कि इंसान के लिए गलत और झूठी अफवाह पर चुप्पी साधे रखना सही होता है। इसी तरह मैंने अपने 11 साल के करियर को हैंडल किया है। कहते हैं एक झूठ को बार-बार बोला जाए तो वो सच लगने लगता है और मुझे डर है कि मेरे साथ भी ऐसा ही हो रहा है। मेरी चुप्पी की वजह से मेरे बारे में बोले गए झूठ को सच मान रहे हैं, लेकिन आज ये सब खत्म होता है।
View this post on Instagram
उन्होंने आगे लिखा कि मेरे बारे में कहा जाता है कि मैं टीम इंडिया के साथ रहती हूं और सेलेक्टर्स के फैसलों को प्रभावित करती हूं लेकिन ये सब अफवाह है। उन्होंने कहा कि कहा जाता है कि मेरा खर्चा बोर्ड उठाता है लेकिन मैच और फ्लाइट के लिए अपने टिकट खुद खरीदती हूं। हाल ही में भारत के पूर्व क्रिकेटर फारुख इंजीनियर ने कहा था कि वर्ल्ड कप के दौरान भारत के चयनकर्ता अनुष्का शर्मा को चाय पिला रहे थे।
इसपर अनुष्का ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि हाल ही में मेरे पर इलजाम लगाए गए हैं कि वर्ल्ड कप के दौरान चयनकर्ताओं ने मुझे चाय पिलाई थी, लेकिन मैं वहां एक मैच देखने गई थी उस दौरान मैं फैमिली बॉक्स में बैठी थी ना कि चयनकर्ताओं के साथ। अगर आपको सिलेक्शन कमिटी पर सवाल उठाने है तो कृप्या मेरा नाम बीच में ना घसीटें।