दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स इस साल के अंत तक में तीसरी बार पिता बनने वाले हैं। अभी वह एक बेटे और एक बेटी के पिता हैं। उनकी पत्नी डेनियल डिविलियर्स ने इंस्टाग्राम पर इसकी पुष्टि की। तस्वीर में वह अपना बेबी बंप दिखाती नजर आ रही हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि वह एक प्यारी सी बच्ची की मां बनने वाली हैं। डेनियल की 2013 में एबी डिविलियर्स से शादी हुई थी। डिविलियर्स ने 2012 में आईपीएल के दौरान ताज महल के बाहर डेनियल को प्रपोज किया था। इसके बाद दोनों ने दक्षिण अफ्रीका के बेला-बेला में शादी की थी।
डिविलियर्स की पत्नी के इस तस्वीर पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बधाई दी है। डिविलियर्स और विराट कोहली के बीच खासी दोस्ती है। दोनों इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के लिए खेलते हैं। अनुष्का ने डेनियल की पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्हें बधाई दी।
अनुष्का ने लिखा, मुबारक हो एबी और डैनियल। बहुत ही अच्छी खबर है। हालांकि, अनुष्का के कमेंट के बाद फैंस ने उनसे ही सवाल करने शुरू कर दिए। इन सवालों में सिर्फ एक ही बात पूछी जा रही है कि वह कब अपनी फैमिली को आगे बढ़ाने वाली हैं। एक फैन ने लिखा कि उन्हें लिटिल कोहली का इंतजार है। वहीं, एक ने लिखा, हमें तो लिटिल किंग विराट कोहली का इंतजार है।
बता दें कि हाल ही में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी पत्नी नताशा स्टैनकोविच के प्रेग्नेंट होने की खुशखबरी लोगों से साझा की थी। उसके बाद भी फैंस ने विराट और अनुष्का से बच्चे को लेकर सवाल करने लगे थे। विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर 2017 को शादी की थी।
लॉकडाउन में भले ही कई तरह की राहत मिल गई है, लेकिन अनुष्का अब भी अपने क्वारंटीन पीरियड को एन्जॉय कर रही हैं। वह पति विराट कोहली और डॉग ड्यूड संग ढेर सारा समय बिता रही हैं। साथ ही अपने स्वास्थ्य ध्यान रख रही हैं। अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने बताया कि कैसे एक स्पेशल और हेल्दी रुटीन के साथ वह अपना दिन शुरू करती हैं।