भारत की मिताली राज (Mithali Raj) वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सात हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने लखनऊ (Lucknow) स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजेपयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में यह उपलब्धि अपने नाम की। इस मैच में भारत की पूनम राउत (Punam Raut) ने भी इतिहास रचा।
भारतीय कप्तान मिताली ने अपने 213वें मैच में सात हजार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए। मिताली की उपलब्धि पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट किया, ‘मैग्नीफिसेंट मिताली। टीम इंडिया की एकदिवसीय कप्तान 7000 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं। क्या शानदार प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी।’ बता दें कि सीरीज के तीसरे वनडे में मिताली राज 10 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाली दुनिया की दूसरी क्रिकेटर बनी थीं। 38 साल की मिताली से पहले इंग्लैंड की शार्लोट एडवर्ड्स ने यह उपलब्धि हासिल की थी।
साल 1999 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाली मिताली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाली भी पहली महिला क्रिकेटर हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को 2016 में अलविदा कहने वाली इंग्लैंड की शार्लोट एडवर्ड्स 5992 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं।
मिताली ने चौथे वनडे में तेज गेंदबाज टुमी शेखुखुने की गेंद पर आउट होने से पहले 71 गेंद में 45 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके जड़े। इस बीच, शानदार फॉर्म में चल रही अनुभवी पूनम राउत ने अपना तीसरा वनडे इंटरनेशनल शतक लगाया। पिछले दो मैचों में अर्धशतक जड़ने वाली पूनम ने 123 गेंद में 10 चौकों की मदद से नाबाद 104 रन की पारी खेली। पूनम ने 119 गेंद में अपना शतक पूरा किया।
पूनम महिला वनडे क्रिकेट सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वह 19वें नंबर पर हैं। वह सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली तीसरी महिला महिला भारतीय हैं। पूनम राउत ने अपने 71वें मैच में यह उपलब्धि अपने नाम की। उनसे ज्यादा शतक मिताली राज और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने ही लगाए हैं। भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने भी अब तक तीन वनडे शतक लगाए हैं। हरमनप्रीत अब तक 103 वनडे खेल चुकी हैं।
पूनम और हरमनप्रीत कौर के तूफानी अर्धशतक की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे क्रिकेट मैच में 50 ओवर में 4 विकेट पर 266 रन बनाए। भारत के लिए हरमनप्रीत ने भी 35 गेंद में 7 चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए। पूनम ने मिताली के साथ तीसरे विकेट के लिए 103 रन, जबकि हरमनप्रीत के साथ चौथे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी भी की।