क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने जीवन में वो सब कुछ हासिल किया जिसके बारे में कोई कल्पना ही कर सकता है। करियर के साथ-साथ उनका निजी जीवन भी शानदार रहा है। मास्टर ब्लास्टर को जीवनसाथी के तौर पर अंजलि मिली हैं। दोनों के बीच करीब 6 साल का अंतर है, लेकिन इनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।
अंजलि ने सचिन को पहली बार अगस्त 1990 में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा था। अंजलि तब अपनी मां को रिसीव करने एय़रपोर्ट पहुंची थीं और सचिन इंग्लैंड से अपने करियर का पहला शतक लगाकर लौटे थे। 17 साल के सचिन को देखते ही अंजलि उन्हें अपना दिल दे बैठी और उनका ऑटोग्राफ लेने के लिए उनके पीछे दौड़ पड़ीं। सचिन के पीछे भागने के चक्कर में वह अपनी मां को रिसीव करना भूल गईं। सचिन अपने भाइयों के साथ थे इसलिए लड़की को अपने पीछे भागता देख शरमा कर वहां से निकल गए।
एयरपोर्ट पर पहली बार सचिन को देखने के बाद अंजलि किसी भी तरह सचिन से बात करना और मिलना चाहती थीं। उन्होंने दोस्तों की मदद से सचिन का फोन नंबर निकाला और बात करने में कामयाब हुईं। अंजलि ने फोन कर सचिन को बताया- मैंने एयरपोर्ट पर आपको देखा था। इस पर सचिन का जवाब था- ‘हां, मैंने भी आपको देखा था, आप मेरे पीछे भाग रही थीं।’
फोन पर बातचीत के साथ ही सचिन और अंजलि की लव स्टोरी शुरू हो गई। एक इंटरव्यू में अंजलि ने खुद बताया था कि वह सचिन से मिलने की दीवानगी में उनके घर पत्रकार बनकर पहुंच गई थीं। ये दोनों की पहली मुलाकात थी। इससे सचिन का परिवार हैरान रह गया था।
हालांकि सचिन की भाभी अंजलि को देखते ही समझ गई कि दाल में कुछ काला है और सचिन की भाभी ने अंजलि से पूछा लिया – ‘क्या तुम सच में पत्रकार हो..?’ दरअसल, उन्होंने सचिन को चॉकलेट गिफ्ट करते हुए देख लिया था। यहां से जो दोनों के मिलने का सिलसिला शुरू हुआ वह लंबे समय तक चला।
24 अप्रैल 1973 को जन्मे सचिन ने 16 साल की यूमे में भारत के लिए खेलना शुरू कर दिया था। अपने 24 साल के करियर में सचिन ने इतने कीर्तिमान रचे कि उन्हें क्रिकेट का भगवान कहा जाने लगा।
तेंदुलकर ने 664 अंतरराष्ट्रीय मैचों में रिकॉर्ड 34 हजार 357 रन बनाए हैं। इस दौरान सचिन ने 100 शतक और 164 अर्धशतक लगाए। उन्होंने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 201 विकेट अपने नाम किए हैं।