अनिल कुंबले की अगुआई वाली इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की कमेटी अपनी अगली बैठक में बाउंड्री नियम की समीक्षा करेगी। माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड की रग्बी टीम के तंज कसने के बाद आईसीसी ने वर्ल्ड कप फाइनल का विजेता घोषित करने के लिए इस्तेमाल किए गए इस नियम की समीक्षा करने का फैसला लिया है। आईसीसी के जनरल मैनेजर या महाप्रबंधक (क्रिकेट) ज्यॉफ अलार्डिस ने रविवार को बताया कि अगली बैठक में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले की अध्यक्षता में विवादास्पद बाउंड्री नियम की समीक्षा की जाएगी।
इससे पहले न्यूजीलैंड की रग्बी टीम ने ट्वीट कर आईसीसी की चुटकी ली। दरअसल, शनिवार को न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच रग्बी फ्रीडम कप फाइनल हुआ। फाइनल 16-16 से ड्रॉ रहने पर दोनों देशों को संयुक्त रूप से चैंपियन घोषित किया गया। इसके बाद ‘द ब्लैक रग्बी’ टीम ने ट्वीट किया, ‘वेलिंगटन में बाउंड्री नहीं गिनी गईं। मैच ड्रॉ रहा। इस यादगार मैच के लिए धन्यवाद।’
बता दें कि 14 जुलाई को लार्ड्स के मैदान पर वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया था। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 241 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने भी 241 रन बनाए। स्कोर बराबर रहने पर मैच का फैसला सुपर ओवर से करने का फैसला लिया गया। सुपर ओवर में भी दोनों टीमों ने 15-15 रन बनाए और मैच टाई रहा। हालांकि, आईसीसी के नियमों के कारण इंग्लैंड को चैंपियन घोषित किया गया, क्योंकि उसके बल्लेबाजों की ओर से बाउंड्री ज्यादा लगाईं गईं थीं। इसके बाद दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों, क्रिकेटरों ने आईसीसी के इस नियम की आलोचना की।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने विजेता का फैसला करने के लिए वैकल्पिक नियम का सुझाव दिया था। उन्होंने कहा था, ‘मुझे लगता है कि दोनों टीमों की ओर से लगाई गईं बाउंड्री पर विचार करने के बजाय, विजेता का फैसला करने के लिए एक और सुपर ओवर होना चाहिए। यह सिर्फ वर्ल्ड कप फाइनल की बात नहीं है। हर खेल अहम है। फुटबॉल में टीमों को अतिरिक्त समय दिया जाता है।’
भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा ने भी इस नियम की समीक्षा करने की बात कही थी। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘क्रिकेट के कुछ नियमों पर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है।’ युवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा था, ‘मैं इस नियम से सहमत नहीं हूं। हालांकि, नियम तो नियम है। इंग्लैंड टीम को धन्यवाद। मैं न्यूजीलैंड के साथ था, उन्होंने अंत तक अच्छा खेल दिखाया।’