प्रिटी जिंटा के मालिकाना हक वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रैंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले को अपनी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। कुंबले भविष्य में फ्रैंचाइजी से जुड़े सभी मामलों पर फैसला लेंगे। वे अगले सीजन यानी आईपीएल 2020 के लिए रविचंद्रन अश्विन को KXIP का बनाए रखने या नहीं रखने या विकल्प चुनने में भी उनकी भूमिका होगी। कुंबले से परामर्श के बाद 19 अक्टूबर को अश्विन के भाग्य का फैसला होगा।

पिछले 5 साल में कुंबले किंग्स इलेवन पंजाब के छठे कोच हैं। इससे पहले संजय बांगड़, वीरेंद्र सहवाग, ब्रॉड होज और माइक हसन टीम को अपनी कोचिंग दे चुके हैं। बांगड़ 2014 से 2016 तक किंग्स इलेवन पंजाब के कोच रहे थे। 2017 में वीरेंद्र सहवाग की कोचिंग में KXIP ने आईपीएल खेला था। इसके बाद 2018 में ब्रॉड होज और पिछले सीजन में माइक हसन ने KXIP को अपनी कोचिंग दी थी। हालांकि, टीम एक बार भी आईपीएल का खिताब जीतने में असफल रही है।

किंग्स इलेवन पंजाब ने सीमित ओवरों के फॉर्मेंट में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कमान संभाल चुके जॉर्ज बैली को टीम का बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। बैली 2014 के फाइनल में पहुंचने वाली किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान भी थे। पूर्व भारतीय स्पिनर सुनील जोशी को टीम का सहायक कोच बनाया गया है। अभी जोशी बांग्लादेश के स्पिन बॉलिंग कोच रह चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स को टीम का फील्डिंग कोच बनाया गया है। रोर्नड्स ने अपने करियर के दौरान फील्डिंग के नए आयाम तय किए थे। वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श को टीम का गेंदबाजी कोच के अलावा टैलेंट स्काउट भी बनाया गया है।