आईसीसी पुरुष विश्व कप (ICC Men’s World Cup) 2023 के 38वें मैच में अफरा-तफरी देखने को मिली। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) के बीच खेले गए इस मैच में श्रीलंकाई ऑलरांउंडर एंजेलो मैथ्यूज को जिस तरह से आउट दिया गया, उसके बाद खेलभावना को लेकर सवाल खड़े हुए।
कई पूर्व क्रिकेटर हैरान दिखे, जबकि कुछ ने इसे नियमों के अनुरूप आउट होना करार दिया। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर फैसले से जरा भी हैरान नहीं हैं। उनका मानना है कि नियमानुसार शाकिब बिल्कुल सही थे। संजय बांगर ने यह भी बताया कि एंजेलो मैथ्यूज से कहां गलती हुई।
स्टार स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री करने के दौरान #AskStar पर पूछे गए सवाल के जवाब में संजय बांगर ने कहा, ‘यदि हम पूरी तरह से शब्दशः नियमों पर जाएं तो वहां पर शाकिब अपील करने के लिए बिल्कुल पूरी तरह से सही हैं। एंजेलो मैथ्यूज खेल के नियमों के हिसाब से बिल्कुल आउट बनते ही थे। मगर क्योंकि वह क्रिकेटिंग रीजन से था, वहां पर एंजेलो मैथ्यूज से भी गलती हुई।’
संजय बांगर ने कहा, ‘एक तो पहले उन्होंने (एंजेलो मैथ्यूज) काफी समय लिया। दूसरा जब उनका फ्लैप टूटा तो उन्होंने अंपायर की तरफ कोई रुख नहीं किया। वह ड्रेसिंग रूम से सीधा बोले कि आप हेलमेट लाइए-लाइए। यह तो उस तरह की बात हुई…।’
एंजेलो मैथ्यूज ने अंपायर्स के लिए कुछ छोड़ा ही नहीं: संजय बांगर
अपनी बात जारी रखते हुए संजय बांगर ने कहा, ‘यहां पर न्यायाधीश कौन है, दोनों अंपायर हैं। तो दो पार्टियां होती हैं ना, वादी और परिवादी। तो परिवादी ने अंपायर्स को भरोसे में लिया ही नहीं। मैं चाहता था कि अंपायर्स को थोड़ा हस्तक्षेप करना चाहिए था, लेकिन उनके पास ऐसा कोई ग्राउंड ही नहीं था, जिसमें वह हस्तक्षेप कर पाते ताकि वह कह पाते कि नहीं, इन्होंने मेरे से कहा था कि हेलमेट का फ्लैप टूटा है। कुछ खींचते हुए टूटा है तो इनको जरूर एक्स्ट्रा समय देना चाहिए।’
1 मिनट 20 सेकेंड के अंदर क्रीज पर पहुंचे एंजेलो मैथ्यूज
श्रीलंकाई पारी के 25वें ओवर में सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद एंजेलो मैथ्यूज क्रीज पर आए। मैथ्यूज तय समय के मुताबिक क्रीज पर पहुंच गए थे लेकिन हेलमेट ठीक करने के कारण वह 3 मिनट तक गेंद का सामना करने के लिए तैयार नहीं थे।
एंजेलो मैथ्यूज 1 मिनट 20 सेकेंड के अंदर क्रीज पर पहुंचकर स्टांस लेने की तैयारी कर रहे थे, तभी उनके हेलमेट में कुछ दिक्कत आ गई। इसके बाद वह हेलमेट ठीक करने लगे। इसी बीच शाकिब अल हसन ने फील्ड अंपायर से टाइमआउट की अपील की।
फोर्थ अंपायर ने एंजेलो मैथ्यूज को आउट करार दिया। एंजेलो मैथ्यूज और अंपायर के बीच काफी देर तक बहस होती रही। मैथ्यूज ने शाकिब से भी रिक्वेस्ट की, लेकिन बात बनी नहीं।