भारतीय क्रिकेट के काले सच को उजागर करने के कुछ दिनों बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगड़ की बेटी अनाया बांगड़ को सरफराज खान और उनके परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा गया। अनाया का पहले आर्यन नाम था। वह एथलीट हैं और अपने पिता संजय बांगड़ के नक्शेकदम पर चलते हुए आयु-वर्ग क्रिकेट खेलती थीं।

अनाया पिछले साल लड़का से बनी थीं लड़की

अनाया बांगड़ ने पिछले साल हॉरमोनल रिप्लेसमेंट थेरेपी और जेंडर रीअफर्मिंग सर्जरी के बाद अपने बदलाव की यात्रा साझा की थी। हालांकि, अनाया ने खुलासा किया था कि जेंडर-रीअफर्मिंग सर्जरी के बाद क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने में काफी बाधाएं आईं। अनाया वर्तमान में यूनाइटेड किंगडम में रहती हैं। मुंबई में क्रिकेट खेलते हुए बड़ी हुईं अनाया सरफराज, उनके भाई मुशीर और उनके परिवार की करीबी दोस्त हैं।

सरफराज के परिवार संग बिताया क्वालिटी टाइम

25 वर्षीय अनाया को सरफराज, उनके पिता नौशाद, भाई मोईन और उनके बच्चे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा गया। कई तस्वीरों और वीडियो में अनाया को सरफराज के साथ कार के ऊपर आराम करते देखा गया। अनाया बांगड़ ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘हमने फोन पकड़ने से पहले बैट पकड़ा था। हम शुरू से ही दोस्त हैं। तुम्हें मिस कर रही हूं @musheerkhan.97.’

बता दें कि मुशीर मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा हैं। पिछले साल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के कारण सरफराज खान आईपीएल 2025 का हिस्सा नहीं हैं। वह पूर्व में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं। अनाया की ओर से शेयर किये गए वीडियो में सरफराज ने खुलासा किया कि दोनों तीन साल बाद मिले हैं।

3 साल बाद सरफराज और अनाया की हुई मुलाकात

सरफराज ने अनाया की पोस्ट को इंस्टाग्राम स्टोरी बनाया और इतने वर्षों बाद बचपन की दोस्त से मिलने पर अपनी भावनाएं जाहिर कीं। सरफराज ने कहा, ‘आज का दिन बहुत खास है। थार खरीदे हुए एक साल हो गया है। हमने इसे मॉडिफाई कराया है। यह दिन इसलिए भी खास है क्योंकि मैं 3 साल बाद अपनी सबसे अच्छी दोस्त अनाया बांगड़ से मिल रहा हूं।’

पिछले साल अनाया तब चर्चा में आई थीं जब उन्होंने अपने बदलाव के बारे में सार्वजनिक रूप से बात की थी। मुंबई की आयु-वर्ग की पूर्व क्रिकेटर ने यह भी बताया कि कैसे उन्हें शीर्ष क्रिकेटरों से उत्पीड़न का सामना करना पड़ा था। अनाया ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘मुझे समर्थन मिला है और कुछ उत्पीड़न भी हुआ है। कुछ क्रिकेटर ऐसे भी हैं जिन्होंने मुझे बेतरतीब ढंग से अपनी नग्न (Nude) तस्वीरें भेजी हैं। एक घटना तब हुई जब मैं भारत में थी। मैंने एक क्रिकेटर को अपनी स्थिति के बारे में बताया। उसने मुझसे कहा- ‘चलो कार में चलते हैं, मैं तुम्हारे साथ सोना चाहता हूं।’’

https://images.jansatta.com/2025/04/We-held-bats-before-we-held-phones-Friends-since-the-beginning-Missed-you-Musheer-Khan-Anaya-Bangar-is-the-child-of-former-Indian-cricketer-Sanjay-Bangar-Watch-Video.mp4
अनाया बांगड़ पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ की बेटी हैं।