भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल यानी 6 फरवरी से 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज हो रहा है। इस बीच न्यूजीलैंड से क्रिकेट प्रेमियों को दुखी करने वाली खबर आई है। दरअसल, न्यूज़ीलैंड के डुनेडिन में ग्रीन आइसलैंड क्रिकेट क्लब की ओर से खेलने वाले भारतीय मूल के खिलाड़ी की बीते शनिवार क्रिकेट मैच के दौरान मैदान पर ही मौत हो गई। मृतक खिलाड़ी का नाम हरीश गंगाधरन बताया जा रहा है।

ग्रीन आइसलैंड क्रिकेट क्लब ने फेसबुक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी। क्लब के मुताबिक, सनीवेल स्पोर्ट सेंटर मैदान पर 2 ओवर की बॉलिंग करने के बाद गंगाधरन ने सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की और इस दौरान वो मैदान पर ही गिर गए। मैदान पर गिरने के बाद वो दोबारा नहीं उठ सके। इस दौरान साथी खिलाड़ियों ने उनके पास जाकर उन्हें उठाने की कोशिश की लेकिन वो दम तोड़ चुके थे।

ग्रीन आइसलैंड क्रिकेट क्लब के प्रेसीडेंट ने फेसबुक पर दुख जताते हुए लिखा, “इस खबर की पुष्टि करते समय मेरा दिल काफी टूटा हुआ है। ग्रीन आइसलैंड क्रिकेट क्लब के हरीश गंगाधरन को हरसंभव कोशिश के बाद भी बचाया नहीं जा सका। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाए उनकी पत्नी और परिवार के साथ हैं।”

गौरतलब है कि कोच्चि के रहने वाले गंगाधरन पांच साल पहले न्यूजीलैंड आए थे। वे ग्रीन आइसलैंड की ओर से 6 सीजन से खेल रहे थे। हरीश अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते थे। इस घटना के बाद से टीम के सभी खिलाड़ी सदमे में हैं। बता दें कि ग्रीन आइसलैंड क्लब की स्थापना 1930 में की गई थी। क्लब 5 बार नेशनल क्लब चैंपियन का खिताब जीत चुका है और डिफेंडिंग डुनेडिन क्लब चैंपियन है।