मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने विराट कोहली एंड कंपनी को हिम्मत बंधाई है। उन्होंने कहा है कि हम सभी की जिंदगी में बुरे दिन आते हैं, लेकिन हमें चिंता नहीं करनी चाहिए। हम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को जवाब देंगे। भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला पिंक बॉल टेस्ट 8 विकेट से गंवा दिया। विराट कोहली एंड कंपनी के लिए यह हार इसलिए शर्मनाक रही, क्योंकि दूसरी पारी में टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के अपने न्यूनतम स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

इसके बाद सोशल मीडिया से लेकर कई क्रिकेट विशेषज्ञों तक ने टीम इंडिया की क्षमता पर सवाल उठाए। हालांकि, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का भारतीय क्रिकेट टीम पर भरोसा कायम है। उन्होंने टीम इंडिया को ढाढस भी बंधाया है। इस संबंध में अमिताभ बच्चन ने रविवार (20 दिसंबर 2020) को ट्वीट किया। उन्होंने अपने 3758 ट्वीट में लिखा, ‘भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट…!! चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है टीम इंडिया… यह सिर्फ एक बुरा दिन था… हम वापसी करेंगे… हम सभी की जिंदगी में बुरे दिन आते हैं… लेकिन… सेट बैक का जवाब कमबैक से देंगे।’

अमिताभ बच्चन का यह ट्वीट थोड़ी ही देर में वायरल हो गया। दो घंटे के अंदर ही इसे करीब 10 हजार लोग लाइक कर चुके थे, जबकि 400 के करीब लोगों ने इसे रिट्वीट किया था। बता दें कि टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने विराट कोहली के साथ-साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को भी ट्रोल किया था। वीरेंद्र सहवाग भी टीम इंडिया के प्रदर्शन से खासे नाराज थे।

भारतीय टीम के जब 19 रन पर 6 विकेट गिर गए थे, तब सहवाग ने एक ट्वीट किया था। उसमें उन्होंने लिखा,‘19/6, ये भारत के टेस्ट इतिहास में यह सबसे जल्दी गिरे 6 विकेट हैं। सरेंडर कर दिए बिल्कुल यार।’ यही नहीं सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री भी ट्रोल हुए थे। बहुत से लोगों ने तो उन्हें कोच पद से हटाने तक की मांग कर डाली थी। लोग उनकी जगह राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का कोच बनाने की मांग कर रहे थे।