भारत के गृह मंत्री अमित शाह के बेटे और बीसीसीआई के सचिव जय शाह का क्रिकेट प्रशासन में कद अब और बढ़ गया है। बीसीसीआई और एशियन क्रिकेट काउंसिल के बाद अब जय शाह आईसीसी तक पहुंच गए हैं। मंगलवार को जय शाह निर्विरोध आईसीसी के नए चेयरमैन चुने गए। जय शाह आईसीसी के सबसे युवा चेयरमैन हैं। वह महज 35 साल की उम्र में यह जिम्मेदारी संभालेंगे।

जय शाह थे इकलौते उम्मीदवार

आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बारक्ले ने तीसरे टर्म के लिए चुनाव न लड़ने का फैसला किया था। वह साल 2020 से इस पद पर थे। जय शाह इकलौते उम्मीदवार थे। ऐसे में नॉमिनेशन का समय खत्म होते ही जय शाह की जीत तय हो गई। जय शाह एक दिसंबर 2024 से आईसीसी के चेयरमैन का पद संभालेंगे। 

आईसीसी के पांचवें भारतीय चीफ होंगे जय शाह

जय शाह से पहले भारत के जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर के बाद आईसीसी चेयरमैन या चीफ बनने वाले पांचवें भारतीय हैं। जगमोहन डालमिया 1997 से 2000 तक, शरद पवार 2000 से 2012 तक, एन श्रीनिवासन 2014 से 2015 तक और शशांक मनोहर 2015 से 2020 तक ICC के चेयरमैन रहे।

आईसीसी का आधिकारिक बयान

आईसीसी की ओऱ से जारी बयान में कहा गया, ‘जय शाह को निर्विरोध आईसीसी का नया इंडिपेंडेंट चेयरमैन चुना गया है। जय शाह अक्टूबर 2019 से बीसीसीआई के सचिव हैं औऱ 2021 से एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन हैं। वह एक दिसंबर से इस पद का काम संभालेंगे। पूर्व चेयरमैन ग्रेग बार्क्ले के चुनाव से हटने के बाद वह इकलौते उम्मीदवार थे।’

जय शाह ने कहा, ‘मैं इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का अध्यक्ष बनने पर आभारी हूं। मैं आईसीसी की टीम और उसके सदस्यों के साथ मिलकर क्रिकेट के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। फिलहाल क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट को बढ़ावा देना जरूरी है। मैं खेल में नई टेक्नोलॉजी लाने की कोशिश करूंगा, साथ ही वर्ल्ड कप जैसे इवेंट्स को ग्लोबल मार्केट्स तक भी पहुंचाने की भी कोशिश करूंगा।” क्रिकेट का ओलिंपिक 2028 में शामिल होना बड़ी उपलब्धि है। इसे हम ओलिंपिक के जरिए ग्लोबल पहचान दिलाएंगे और ज्यादा देशों तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।’