भारत के ऐतिहासिक पहले डे-नाइट टेस्ट मैच का गवाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बनेंगे। इस मैच के दौरान मौजूद रहने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना पहले ही अपनी मंजूरी दे चुकी हैं। ममता और शेख हसीना घंटा बजाकर मैच की शुरुआत का ऐलान करेंगी। यही नहीं मैच शुरू होने से पहले करीब एक घंटे तक चलने वाले कार्यक्रम के दौरान ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा और 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज मैरीकॉम समेत कई खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
इनके अलावा अन्य कई नामचीन खिलाड़ी भी इस ऐतिहासिक मैच के दौरान मैदान में मौजूद रहेंगे। ईडन गार्डंस पर 22 से 26 नवंबर तक भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला गुलाबी गेंद (पिंक बॉल) से दिन-रात्रि में होगा। दोनों ही देश पहली बार किसी डे-नाइट टेस्ट मैच में हिस्सा लेंगे।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के सचिव अभिषेक डालमिया ने समाचार एजेंसी एएनआइ को बताया, ’22 नवंबर की शाम को अभिनव बिंद्रा, मैरीकॉम जैसे अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी मौजूद होंगी। वहां उपस्थित लोगों को सचिन तेंदुलकर संबोधित भी कर सकते हैं।’
भारत को 2-2 बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी क्या इस मौके पर मौजूद रहेंगे, के सवाल पर अभिषेक ने कहा, ‘हमने महेंद्र सिंह धोनी को डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए आमंत्रित किया है। उनके कमेंट्री करने की बात चल रही है, लेकिन इसका जवाब सिर्फ ब्रॉडकॉस्टर्स (प्रसारणकर्ता) ही दे सकते हैं।’
भारत के पहले डे-नाइट टेस्ट के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, राहुल द्रविड़, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन समेत कैब के तमाम पदाधिकारी मौजूद होंगे। उन्होंने बताया, ‘मैच में ब्रेक के दौरान चैट शो भी कराने की योजना है। इसमें सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण होगे।’