AMIT MISHRA: भारतीय टीम (Team India) को एशिया कप (Asia Cup) और टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में मिली हार के बाद बांग्लादेश के दौरे पर भी वनडे सीरीज गंवानी पड़ी। इसका प्रमुख कारण रहा टीम के मुख्य खिलाड़ियों को चोटिल होना भी था। भारत के लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने कहा भारत ने लेग स्पिनर को नहीं खेला कर गलती कर दी। मैंने जब भी इस बारे में मु्द्दा उठाया तो मुझे चुप कर दिया। गेंदबाजी ऑलराउंडर चुनने में भी टीम मैनेजमेंट ने गलती की है। अश्विन (Ashwin) और अक्षर पटेल (Axar Patel) उम्मीद मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए।
लेग स्पिनर ने किया शानदार प्रदर्शन (Leg spinner did a great job)
अमित मिश्रा ने कहा कि वर्ल्ड कप में लेग स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के लिए शादाब खान और इंग्लैंड के आदिल राशिद ने अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन भारत रविचंद्रन अश्विन के साथ टिका रहा। टीम इस उम्मीद में उन्होंने प्लेइंग 11 में खेलाया कि बल्ले से कुछ रन बनाए। उन्होंने कुछ मौके पर ऐसा भी किया। लेकिन विकेट नहीं ले पाना सबसे बड़ा चिंता का विषय बना। चहल को कम-कम कुछ मैचों में मौका तो मिलना चाहिए था।
चहल को कम से कम 1-2 मैच मिलना चाहिए था (Chahal should have got at least 1-2 matches)
अमित मिश्रा ने आगे कहा, “मैं थोड़ा हैरान था। चहल को कम से कम 1-2 मैच खेलने चाहिए थे। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि उसे फाइनल या सेमीफाइनल में सीधे खेला देना चाहिए था। लेकिन अगर आप चहल को मौका देते तो आपको पता चलता कि वह कैसी गेंदबाजी कर रहा है। लय मे है या नहीं और भी बहुत कुछ देख सकते थे। चहल आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकात था। लेकिन उसके लिए आपको उसे खेलाना पड़ता।
जब भी कोई लेग स्पिनर या कलाई का स्पिनर खेलता है तो आपका विकेट वो कभी भी ले सकता है। फॉर्मेट जितना छोटा होगा, विकेट लेने की संभावना उतनी ही बढ़ती जाएगी। अगर चहल ने 3 विकेट लेकर 40 रन भी खर्च किए होते तो भारतीय टीम की स्थिति कुछ और होता।