स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा की हैट्रिक और तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के पांच विकेट की मदद से हरियाणा ने विजय हजारे क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी मैच में रविवार को यहां जम्मू व कश्मीर को 75 रन पर ढेर करने के बाद 10 विकेट से जीत दर्ज की। अलूर क्रिकेट स्टेडियम में जम्मू कश्मीर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन हर्षल (21 रन पर पांच विकेट) की स्विंग गेंदबाजी के अलावा अमित मिश्रा की फिरकी के सामने टीम 22 ओवर में ही ढेर हो गई। मिश्रा ने चार रन देकर तीन विकेट चटकाए। आफ स्पिनर जयंत यादव ने भी दो विकेट चटकाए।

जम्मू कश्मीर की ओर से बंदीप सिंह ने सर्वाधिक 24 रन बनाए जबकि नौवें नंबर के बल्लेबाज जहूर सोफी ने 20 रन की नाबाद पारी खेली। जम्मू कश्मीर के पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए जिसमें कप्तान मिथुन मन्हास और विकेटकीपर बल्लेबाज इयान देव सिंह भी शामिल हैं। हरियाणा ने इसके बाद सलामी बल्लेबाजों हर्षल (नाबाद 54) और नितिन सैनी (नाबाद 20) की उम्दा पारियों की मदद से 11 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। हरियाणा की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि जम्मू कश्मीर की लगातार दूसरी हार है।

नहीं चले धोनी पर तिवारी ने दिलाई झारखंड को जीत
बंगलुरु में भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लगातार तीसरे मैच में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन सौरभ तिवारी की 94 गेंदों पर 87 रन की पारी की बदौलत झारखंड रविवार को यहां केरल को पांच विकेट से हराकर विजय हजारे ट्राफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज करने में सफल रहा।
चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए ग्रुप बी के इस मैच में सभी की निगाह धोनी पर टिकी थी। झारखंड के सामने 237 रन का लक्ष्य था। धोनी ने तब क्रीज पर कदम रखा जब टीम तीन विकेट पर 80 रन बनाकर जूझ रही थी। धोनी 36 मिनट तक क्रीज पर टिके रहे। इस बीच उन्होंने 31 गेंदें खेली लेकिन केवल 18 रन बना पाए। उन्होंने युवा आफ स्पिनर फाबिद अहमद को वापस कैच थमाने से पहले अपनी पारी में एक चौका लगाया। धोनी के आउट होने से झारखंड का स्कोर चार विकेट पर 129 रन हो गया लेकिन तिवारी और कौशल सिंह (48) ने चौथे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी करके अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। झारखंड ने आखिर में 47 ओवर में पांच विकेट पर 240 रन बनाकर जीत हासिल की। इससे पहले केरल ने सलामी बल्लेबाज वीए जगदीश (60) और कप्तान सचिन बेबी (61) के अर्धशतकों और इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की मदद से आठ विकेट पर 236 रन बनाए थे। झारखंड की तरफ से राहुल शुक्ला ने 47 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि कप्तान वरुण आरोन ने दस ओवर में 52 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

पंजाब ने तमिलनाडु को हराया
हैदराबाद में सिद्धार्थ कौल की बेहतरीन गेंदबाजी व जीवनजोत सिंह और मयंक सिडाना के अर्धशतकों की बदौलत पंजाब ने विजय हजारे एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए मैच में रविवार को यहां तमिलनाडु को छह विकेट से हराया।
तेज गेंदबाज कौल ने 17 रन देकर चार विकेट लिए जबकि नई गेंद के उनके साथी बरिंदर सिंह सरण ने 37 रन के एवज में तीन विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया। इससे पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाला तमिलनाडु 45.3 ओवर में 226 रन पर आउट हो गया। तमिलनाडु ने आखिरी सात विकेट 16 रन के अंदर गंवाए। उसकी तरफ से दिनेश कार्तिक ने सर्वाधिक 69 रन बनाए जबकि बाबा अपराजित ने 39, मुरली विजय ने 35, अभिनव मुकुंद ने 28 और बाबा इंद्रजीत ने 25 रन का योगदान दिया।
पंजाब ने जीवनजोत सिंह (85), मयंक सिडाना (नाबाद 67) और गुरकीरत मान (41) की उपयोगी पारियों से 44.5 ओवर में चार विकेट पर 230 रन बनाकर टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। तमिलनाडु की तरफ से आर सतीश ने 23 रन देकर दो विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन ने दस ओवर में 31 रन देकर एक विकेट हासिल किया। तमिलनाडु की यह टूर्नामेंट में पहली हार है।

अक्षर और भट के अर्धशतक से गुजरात की लगातार दूसरी जीत
अलूर (कर्नाटक) में अक्षर पटेल और रूजुल भट के अर्धशतकों की मदद से गुजरात ने विषम परिस्थितियों से उबरते हुए रविवार को यहां विजय हजारे एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी के रोमांचक मुकाबले में रेलवे को चार विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। गुजरात ने टास जीतने के बाद रेलवे को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया और एक समय टीम का स्कोर 52 रन पर तीन विकेट था। रेलवे की टीम हालांकि अरिंदम घोष (नाबाद 96) और महेश रावत (60) के बीच चौथे विकेट की 132 रन की साझेदारी की मदद से 50 ओवर में पांच विकेट पर 259 रन बनाने में सफल रही।
इसके जवाब में गुजरात की शुरुआत भी अच्छी रही और एक समय टीम 126 रन पर चार विकेट गंवा चुकी थी। अक्षर (75) और भट (72) ने हालांकि पांचवें विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी करके दो गेंद शेष रहते टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अक्षर और भट हालांकि क्रम से 48वें और 49वें ओवर में पवेलियन लौट गए जिससे गुजरात को अंतिम 10 गेंद में 10 रन ही दरकार थी। जेसल कारिया (नाबाद 11) और रोहित दहिया (नाबाद तीन) ने इसके बाद टीम का स्कोर 260 रन तक पहुंचाकर उसे जीत दिलाई। गुजरात ने अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं जबकि रेलवे की तीन मैचों में यह दूसरी हार है।

दिल्ली ने ओड़ीशा को हराया
नई दिल्ली में कप्तान गौतम गंभीर और मध्यक्रम के बल्लेबाज मिलिंद कुमार के अर्धशतकों की मदद से दिल्ली ने विजय हजारे ट्राफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप सी के मैच में रविवार को यहां ओड़ीशा को पांच विकेट से पराजित किया।
गंभीर ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर टास जीतकर ओड़ीशा को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया जिसने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 225 रन बनाए। दिल्ली ने 46.3 ओवर में पांच विकेट पर 228 रन बनाकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
गंभीर ने 82 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 67 रन बनाए जबकि मिलिंद 62 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी 89 गेंद की पारी में छह चौके शामिल हैं। मिलिंद ने वैभव रावल (40) के साथ पांचवें विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। ओड़ीशा के लिए आलोक साहू ने 58 रन देकर दो विकेट लिए। इससे पहले ओड़ीशा ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। कप्तान नटराज बेहड़ा (50) ने अर्धशतक जमाया जबकि बिप्लव सामंत्रे ने 47 और गोविंद पोद्दार ने 30 रन का योगदान दिया। दिल्ली की तरफ से मनन शर्मा ने 47 रन देकर तीन विकेट लिए। पवन नेगी और नवदीप सैनी ने दो-दो विकेट हासिल किए। दिल्ली की यह तीन मैचों में दूसरी जीत है जिससे उसके आठ अंक हो गए।