श्रीलंका 1948 में यूनाइटेड किंगडम से आजाद होने के बाद से अब तक के अपने सबसे खराब आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है। पिछले साल के अंत से ही देश में भोजन, दवाओं और ईंधन जैसी आवश्यक चीजों की भारी कमी हो रही है। मुद्रास्फीति भी रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई है। इस सब के बीच श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर रोशन महानामा पेट्रोल पंप पर लोगों को चाय पिलाते दिखे। रोशन महानामा 1996 में वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के प्रमुख सदस्यों में से एक हैं।
रोशन महानामा ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें वह पेट्रोल पंप के बाहर लाइन में लगे लोगों को चाय परोसते हुए दिख रहे हैं। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। रोशन महानामा ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, ‘हमने आज शाम ‘कम्युनिटी मील शेयर’ की टीम के साथ वार्ड प्लेस और विजेरामा मावथा के आसपास पेट्रोल पंप के बाहर लाइन में लगे लोगों को चाय और बन परोसा।’
उन्होंने आगे लिखा ‘दिन ब दिन लाइनें लंबी होती जा रही हैं। इन लाइन में लगने वाले लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा है!’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘कृपया, ईंधन के लिए लाइन में लगे लोग एक दूसरे की देखभाल करें। पर्याप्त तरल पदार्थ और भोजन लाएं। अगर आप ठीक नहीं हैं तो कृपया अपने निकटतम व्यक्ति तक पहुंचे और मदद मांगें या 1990 पर कॉल करें। इस कठिन समय में हमें एक-दूसरे की देखभाल करने की आवश्यकता है।’
बता दें कि श्रीलंका आवश्यक वस्तुओं के आयात के लिए डॉलर जुटाने में असमर्थ है। लंबे समय के लिए बिजली संकट पैदा हो गया है। आर्थिक संकट के कारण श्रीलंका में पेट्रोल-डीजल के लिए भी मारा-मारी है। पेट्रोल पंपों पर लंबी-लंबी कतारों देखी जा सकती हैं। लोगों को मूलभूत जरूरतों के लिए अधिक कीमत चुकाने के साथ ही घंटों इंतजार भी करना पड़ रहा है। इन सबके चलते राष्ट्रपति गोटाबाया को इस्तीफा देना पड़ा।
कोलंबो में 31 मई 1966 को जन्में रोशन महानामा ने श्रीलंका के लिए 52 टेस्ट और 213 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 2576 और वनडे में 5162 रन बनाए हैं। इसमें उनके 4 टेस्ट और इतने ही वनडे शतक हैं। टेस्ट में उन्होंने 11 और वनडे में 35 अर्धशतक भी लगाए हैं। रोशन महानामा ने 1999 वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।