Imran Khan Arrest: पाकिस्तान में इस समय हालात बेहद हिंसक हैं। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से देश में आफरा-तफरी का आलम है। इमरान खान और समर्थकों के बीच झड़पें हिंसक रूप लेती जा रही हैं। इसी हिंसक माहौल के बीच भारत की 32 खिलाड़ियों की ब्रिज टीम लाहौर में फंस गई। हालांकि आयोजकों ने भारतीय खिलाड़ियों का पूरा ध्यान रखा।

खिलाड़ियों का रखा गया पूरा ख्याल

टीम में शामिल खिलाड़ियों ने बताया कि जिस तरह उनका वहां ख्याल रखा गया, उसे देखकर वह काफी हैरान और खुश थे। उन्हें असुरक्षित महसूस नहीं हुआ। लाहौर पहुंचे खिलाड़ियों में एचसीएल के फाउंडर शिव नादर की पत्नी किरन नादर और दिग्गज खिलाड़ी राजेश्वर तिवारी भी शामिल थे।

वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान पहुंची थी भारतीय टीम

तिवारी ने पाकिस्तान में अपने अनुभव के बारे में बताते हुए कहा कि आयोजकों ने इस बात का ध्यान रखा कि भारतीय खिलाड़ी पर्ल कॉन्टिनेंनटल होटल में सुरक्षित महसूस करें। राजेश्वर तिवारी ने बताया कि वाघा बॉर्डर पार करते ही उन्हें बेहद खास महसूस कराया गया। पाकिस्तान ब्रिज फेडरेशन के अध्यक्ष टीम के खिलाड़ियों को लेने खुद वाघा बॉर्डर आए थे।

मेहमान नवाजी से हैरान थे भारतीय खिलाड़ी

उन्होंने कहा, ‘प्रतियोगिता का स्तर बहुत बड़ा नहीं था लेकिन पाकिस्तान ने जैसी मेहमान नवाजी की वैसी किसी और विदेशी दौरे पर नहीं हुई। हम भी भी अपनी मेहमान नवाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन हम भी उतना नहीं कर पाएंगे जितना उन्होंने किया। हमारी हर जरूरत का ख्याल रखा गया । एक गेस्ट रिलेशन मैनेजर को हमारे लिए खासतौर पर रखा गया था।”

सुरक्षा का रखा गया पूरा ख्याल

खिलाड़ी जहां भी जाते थे उनके साथ कमांडोज जाते थे। राजेश्वर तिवारी ने आगे कहा, ‘हम लाहौर में रहते हुए 3-4 बार लाहौर घूमने निकले। हमें केवल गुरुवार और शुक्रवार को होटेल के अंदर रहने के लिए कहा गया था इसके अलावा यह पूरा अनुभव बहुत खास रहा था।’ इस टूर्नामेंट में यूएई, जॉर्डन, बांग्लादेश और पेलेस्टीन की टीमों ने हिस्सा लिया था।