चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अंबाती रायूडू ने आईपीएल से अपने संन्यास की घोषणा इसी सीजन में की थी। इस सीजन में सीएसके पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बनी थी और रायूडू को बहुत ही शानदार विदाई मिली थी, लेकिन इस बल्लेबाज का सफर सुपर किंग्स के साथ खत्म नहीं हुआ है। अब वो 2023 मेजर क्रिकेट लीग (अमेरिकी टी20 लीग) में टेक्सस सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। मेजर क्रिकेट लीग के लिए टेक्सास सुपर किग्स ने अंबाती रायुडू को अपने साथ जोड़ा है जहां उन्हें सीएसके टीम के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का भी साथ मिलेगा।
टेक्सास सुपर किंग्स ने सीएसके के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को अपने साथ इस सीजन के लिए जोड़ा है। इस टीम ने अपने साथ ओवरसीज खिलाड़ी के रूप में डेवोन कॉनवे, मिचेल सैंटनर, डेनियल सैम्स, डेविड मिलर और गेराल्ड कोएट्जी को भी जोड़ा है। इस टीम में अंबाती की भी एंट्री विदेशी खिलाड़ी के रूप में ही हुई है। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस लीग से लिए जिन विदेशी खिलाड़ियों का ऐलान किया है जिसमें से ज्यादातर आईपीएल में चेन्नई के लिए ही खेलते हैं। इन खिलाड़ियों में ब्रावो और अंबाती रिटायरमेंट ले चुके हैं। ब्रावो अभी आईपीएल में सीएसके टीम के डेथ बॉलिंग कोच हैं। यही नहीं सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी ने विदेशी खिलाड़ियों के साथ कोचिंग स्टाफ के नाम से भी पर्दा उठा दिया है।
मेजर लीग क्रिकेट की शुरुआत 13 जुलाई से होगी और इससे पहले ही मुकाबले में टेक्सस सुपर किंग्स की भिड़ंत एल नाइट राइडर्स के साथ होगी। टेक्सस के अलावा नाइट राइडर्स और एमआई न्यूयॉर्क भी अपने विदेशी खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर चुके है। इस टूर्नामेंट के लिए स्थानीय खिलाड़ियों का सेलेक्शन पहले ही ड्राफ्ट के जरिए कर लिया गया था। टेक्सस सुपर किंग्स में जो विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं उनमें से सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के डेनियल सैम्स और साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली बार सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी की किसी अन्य टीम का भी हिस्सा बने हैं। सैम्स टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे जबकि डेविड मिलर फिनिशर की भूमिका में नजर आएंगे।