Vijay Hazare Trophy 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025-26 के पहले सेमीफाइनल के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विदर्भ के बल्लेबाज अमन मोखाड़े अब पहले नंबर पर आ गए हैं। अमन से पहले टॉप पोजीशन पर कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल थे, लेकिन अमन ने पहले सेमीफाइनल में कर्नाटक के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद उन्हें दूसरे नंबर पर धकेल दिया।

अमन ने देवदत्त पडिक्कल को पीछे छोड़ा

अमन मोखाड़े इस सीजन में गजब की बैटिंग कर रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले 9 मैचों की 9 पारियों में 5 शतक और एक अर्धशतक के साथ 781 रन बनाए हैं। अमन ने सेमीफाइनल मुकाबले में कर्नाटक के खिलाफ 138 रन की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। इस पारी के बाद ही वह देवदत्त पडिक्कल को पहले छोड़ने में सफल रहे।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अब देवदत्त दूसरे नंबर पर खिसक गए जिन्होंने 9 मैचों की 9 पारियों में 4 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 725 रन बनाए। चौथे नंबर पर अब ध्रुव जुरेल हैं जिन्होंने 7 मैचों की 7 पारियों में 558 रन बनाए थे। लिस्ट में तीसरे स्थान पर पंकज मान हैं जिन्होंने 7 मैचों की 6 पारियों में 558 रन ही बनाए हैं तो वहीं पांचवें स्थान पर ध्रुव शौरी हैं जिन्होंने 9 मैचों की 9 पारियों में 515 रन बनाए हैं।

पहले सेमीफाइनल के बाद टॉप 5 बैटर

खिलाड़ीमैचपारीरनऔसतस्ट्राइक रेटचौकेछक्के
अमन मोखाड़े9978197.62111.578217
देवदत्त पडिक्कल9972590.6298.247121
ध्रुव जुरेल7755893122.915318
पुखराज मान7655893107.315213
ध्रुव शौरी9951573.5794.32597

जीशान अंसारी हैं नंबर 1

पहले सेमीफाइनल तक अगर विजय हजारे के टॉप 5 गेंदबाजों की बात करें तो जीशान अंसारी 8 मैचों में 21 विकेट लेकर पहले स्थान पर हैं जबकि सत्यनारायण राजू के 7 मैचों में 21 विकेट हैं और वो दूसरे नंबर पर हैं। अंकुल पंवार तीसरे नंबर पर हैं जबकि प्रिंस यादव चौथे तो वहीं वासुकी कौशिक 5वें स्थान पर हैं।

पहले सेमीफाइनल के बाद टॉप 5 बॉलर

खिलाड़ीमैचओवरबॉलविकेटऔसतरन4-विकेट5-विकेट
जीशान
अंसारी
875.04502116.5234720
सत्यनारायण राजू766.54012116.0033611
अंकुर पंवार870.54251921.7941401
प्रिंस यादव867.14031819.2834700
वासुकी कौशिक765.23921715.0625610