CDC reprimands Alex Hales: इंग्लैंड (England) के ओपनर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स का विवादों ( Alex Hales in Controversy) से पुराना नाता है। ड्रग्स टेस्ट (Drug Test) में फेल होने कारण 3 साल तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) से बाहर रहने वाले इस खिलाड़ी को क्रिकेट अनुशासन आयोग (CDC) ने एक पुराने सोशल मीडिया पोस्ट (Social Media Post) के लिए फटकार लगाई है। वह साल 2009 में न्यू ईयर पार्टी के दौरान ब्लैक फेस (BlackFace) में नजर आए थे। इसे लेकर खूब बवाल हुआ और उन्हें फटकार लगाई गई है।
हेल्स ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी
पिछले साल द सन (The Sun) में फोटो छपने के बाद हेल्स ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी। उन्होंने सीडीसी की जांच के दौरान इन पुराने मामलों को बार-बार उठाने पर सवाल उठाया था। बता दें कि सीडीसी ईसीबी का निकाय है। यह इंग्लैंड और वेल्स में पेशेवर घरेलू खेल में अनुशासनात्मक मामलों की सुनवाई करता है।
हेल्स पर क्या लगा आरोप
हेल्स पर अगस्त में ईसीबी के निर्देश 3.3 के उल्लंघन का आरोप लगा था। इसमें कहा गया है: ” कोई भी व्यक्ति ऐसा कोई काम नहीं कर सकता है जो क्रिकेट के हितों के खिलाफ हो, क्रिकेट के खेल को प्रभावित करता हो या इससे किसी भी क्रिकेटर या क्रिकेटरों के समूह की बदनामी हो।”
हेल्स ने फोटो को नस्लवादी नहीं माना
हेल्स ने आरोप स्वीकार किया और सीडीसी को जांच के दौरान बताया कि फोटो उनके किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट से लिंक नहीं किया गया है। द मिरर के अनुसार हेल्स यह नहीं मानते हैं कि उस समय की उनकी हरकतें नस्लवादी (Racist) या आक्रामक (Offensive) थीं। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया है कि वह अब उस तरह के कपड़े नहीं पहनेंगे। वह बड़े और परिपक्व हो गए हैं।