ALZ vs SIG, Alby Zalmi CC vs Sigtuna CC Playing 11, Dream 11 Team Prediction Today Match LIVE Cricket Score Updates: ईसीएस टी10 स्टॉकहोम लीग (ECS T10 Stockholm League ) 2020 का 18वां मैच स्टॉकहोम के मार्स्टा क्रिकेट क्लब में एल्बी जालमी सीसी और सिगुतना सीसी के बीच खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच को फैनकोड पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।
टूर्नामेंट में एल्बी जालमी का यह चौथा, जबकि सिगुतना का पांचवां मुकाबला है। सिगुतना ने अब तक 4 मैच में से 3 में जीत हासिल की है। वह 6 अंकों के साथ तालिका में तीसरे नंबर पर है। वहीं, एल्बी जालमी को 3 में से सिर्फ 1 मैच में ही जीत हासिल हुई है। एक मैच बेनतीजा रहा था, जबकि एक में उसे हार झेलनी पड़ी है। उसके 3 अंक हैं। वह अंक तालिका में 5वें नंबर पर है।
इस मैच में एल्बी जालमी सिगुतना को हराकर अंक तालिका में ऊपर चढ़ना चाहेगा। वहीं सिगुतना की कोशिश इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करने की होगी। पिच की बात करें तो मार्स्टा सीसी में पिछले दो दिनों की तुलना में गुरुवार को ज्यादा गर्मी होने की संभावना है। इस टूर्नामेंट में सिंथेटिक पिच का इस्तेमाल किया जा रहा है। अब तक हुए 12 मैचों में बारिश बाधा नहीं डाल पाई है। हालांकि, इनमें से सिर्फ 4 में ही लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीत हासिल कर पाई। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का औसत स्कोर 90 के आसपास का है।
इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं। ये हो दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित):
एल्बी जालमी सीसी : मुहम्मद उस्मान इफ्तिखार, इस्माइल जिया (विकेटकीपर), आजम खलील, (कप्तान), फरहान चौधरी, कुदरतुल्लाह मीर अफजल, जिया अलोजाई, उस्मान जब्बार, तल्हा मसूद, नोमान वालयत, समील्लाह खलील, मुहम्मद जीशान।
सिगुतना सीसी : कुर्बान अली, मुहम्मद रहमान, अजीम फैसल, अताउल्लाह सफी, आदिल महमूद अफजल, सोहैब आतिफ, अहमद एजाज, अदनान रजा, अबू-बकर अजहर/जुल्फिकार कियानी, राजा महमूद (कप्तान और विकेटकीपर), अर्शप्रीत सिंह।