बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने शुक्रवार (4 सितंबर) को एक मल्टीप्लेयर गेम FAU-G की घोषणा की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस गेम की घोषणा करते हुए कहा था कि इसके जरिए हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान का समर्थन किया है। FAU-G गेम घोषणा के एक दिन बाद ही विवादों में आ गया है। कई यूट्यूबर और ऑनलाइन गेम्स के एक्सपर्ट ने इसके पोस्टर को collision innocence game के पोस्टर का कॉपी बताया है।
मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पोस्ट दूसरे गेम से चुराया गया है। नाम एक अन्य गेम से चुराया गया है। आइडिया एक अलग गेम से चुराया गया है। आप भारतीयों की छवि को दुनिया भर में दागदार कर रहे हैं। हम ऑरिजनल आइडिया के साथ भी आगे आ सकते थे। देशभक्ति के नाम पर चिंदी चोरी नहीं करें।’’ ध्रुव राठी के अलावा एक यूजर ने दोनों पोस्टर साथ में रखकर ऊपर आत्मनिर्भर भारत लिखा और कहा- कॉपी मत करो. कुछ ऑरिजनल बनाओ।
Poster is stolen from another game
Name is stolen from another game
Idea is stolen from another gameYou are degrading the reputations of Indians worldwide. We can come up with original ideas, no need to do this chindi chori in name of deshbhakti https://t.co/ZMRTbbsY6y
— Dhruv Rathee (@dhruv_rathee) September 4, 2020
#AtmaNirbharBharat
Don’t copy make it original @akshaykumar @FAUG_nCoreGames pic.twitter.com/uvhG8Jxo9n— cherukurisurendra (@Surendra4106) September 5, 2020
इस एक्शन-मल्टीप्लेयर गेम के द्वारा खिलाड़ियों को सैनिकों के बलिदान के बारे में भी बताएगा। इसके अलावा खेल से मिलने वाले राजस्व का 20 प्रतिशत ‘भारत के वीर ट्रस्ट’ को दान किया जाएगा। अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इस गेम का एक पोस्टर शेयर किया है और उसपर कमिंग सून (COMING SOON) लिखा नजर आ रहा है। ऐसे में जल्द ही मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर गेमर्स के लिए उतारा जा सकता है।
इस गेम की घोषणा उस समय हुई जब सरकार ने Tencent के PUBG मोबाइल गेम्स पर प्रतिबंध लगा दिया। 2 सितंबर को कुल 118 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया गया था। लोकप्रिय मोबाइल गेम के प्रतिबंध ने कई प्रशंसकों को निराश कर दिया था। हालांकि, PUBG के मोबाइल और डेस्कटॉप वर्जन अभी भी भारत में उपलब्ध है। सभी इस बात को जानना चाहते हैं कि क्या गेम मोबाइल या डेस्कटॉप के लिए उपलब्ध होगा। सीमा पर चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच भारत सरकार ने कई चीनी मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया था। सरकार की 118 ऐप्स को बैन करने से पहले भी 59 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया था। इसमें लोकप्रिय ऐप TikTok भी शामिल था। बाद में सरकार ने 47 और ऐप को बैन किया था।


