अजरबैजान के बाकू में चल रही ISSF वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 में भारतीय शूटर अखिल श्योराण ने रविवार को पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसी के साथ भारत को अगले साल पेरिस में होने वाले ओलंपिक के लिए पांचवा कोटा भी मिल गया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ने जीता गोल्ड

अखिल आठ शूटर्स के फाइनल में 450.0 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इसी के साथ वह 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा हासिल करने वाले पांचवे खिलाड़ी बन गए। अखिल क्वालीफिकेशन के बाद 585 अंक के साथ छठे स्थान पर थे। ऑस्ट्रेलिया के एलेक्जेंडर शमिर्ल ने 462.6 अंक के साथ गोल्ड मेडल जीता। चेक गणराज्य के पेत्र निमबर्स्की 459.2 अंक के साथ सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी बने।

यह चार खिलाड़ी पहले ले चुके हैं ओलंपिक कोटा

पेरिस ओलंपिक के लिए अखिल से पहले भारत की तरफ से भवनीश मेंदिरत्ता (पुरुष ट्रैप), गत विश्व चैंपियन रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल (पुरुष 10 मीटर एयर राइफल), स्वप्निल कुसाले (पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन) और मेहुल घोष (महिला 10 मीटर एयर राइफल) ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं।

आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप 2024 पेरिस ओलंपिक की क्वालीफाई प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता में 12 ओलंपिक व्यक्तिगत निशानेबाजी स्पर्धा में 48 ओलंपिक कोटा दांव पर लगे हैं जो स्पर्धा में शीर्ष चार (प्रत्येक देश से एक) पर रहने वाले निशानेबाजों को दिए जाएंगे।