भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी व कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है और इसके जरिए उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पर गजब का कमेंट किया है। आकाश चोपड़ा ने ये वीडियो आरसीबी का वुमेंस् प्रीमियर लीग 2023 में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद बनाया है। हालात ये है कि आकाश चोपड़ा ने साफ तौर पर कहा कि इस टीम को शायद ही इस लीग में एक भी मैच में जीत मिले।
आकाश चोपड़ा ने जो वीडियो बनाया है उसमें वो आरसीबी महिला टीम को खोज-खोज कर परेशान नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में वो पहले इस टीम को किताबों में, फिर बैग में खोजते हैं जब उन्हें वहां से निराशा मिलती है तब वो फ्रिज में रखे सामनों के बीच सबको खोजते हैं, लेकिन वहां पर भी उन्हें निराशा ही हाथ लगती है। इस वीडियो में बैकग्राउंड में हिन्दी फिल्म का मशहूर गाना भी बज रहा है जिसकी लाइन हैं, हर राह चला, पर तु ना मिला, तु क्या चाहे मैं समझा नहीं, है कहां रे तु।
इस वीडियो से जरिए आकाश ये कहना चाह रहे हैं कि आरसीबी की टीम में स्टार खिलाड़ियों की कमी नहीं है फिर भी इस टीम की मौजूदगी इस लीग में नजर नहीं आ रही है। आरसीबी ने इस बार दुनिया की बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है जिसमें स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन, एलिस पैरी, हीथर नाइट, रेणुका सिंह जैसी खिलाड़ी शामिल हैं। इस टीम की कप्तान स्मृति मंधाना हैं और उनकी कप्तानी में इस टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं, लेकिन एक में भी इन्हें जीत नसीब नहीं हुई है। हालात ये है कि ये टीम लीग से बाहर होने की कगार पर है। लगातार पांच मैंच गंवाकर इस टीम ने एक भी अंक अर्जित नहीं किए हैं और टीम शून्य अंक के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर मौजूद है।
