भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और इस वक्त बीसीसीआई सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन अजीत अगरकर की लव स्टोरी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। वो कहते हैं ना कि जोड़ियां आसमान में बनती है और वो किसी जाति, धर्म, अमीरी-गरीबी को नहीं देखती। कुछ ऐसा ही अजीत अगरकर के साथ भी हुआ था और उन्होंने धर्म की दीवार को लांघकर मुस्लिम लड़की से शादी की थी। अजीत अगरकर को इसके लिए काफी विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने किसी के सामने सरेंडर नहीं किया और जिससे प्यार किया उन्हें अपना हमसफर बनाने में सफल रहे।

अगरकर ने दोस्त की बहन से की थी शादी

अजीत अगरकर की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है और उन्हें अपनी दोस्त की बहन से प्यार हो गया था। अजीत के करियर के शुरुआती दौर में उनका एक दोस्त था जिनका नाम मजहर था। मजहर जब भी स्टेडियम जाते थे तब अपनी बहन फातिमा को साथ लेकर जाते थे और इसी दौरान अजीत की मुलाकात फातिमा से हुई और ये मुलाकात दोस्ती में बदल गई। बाद में ये दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी करने का फैसला किया, लेकिन ये आसान नहीं था। अजीत को काफी विरोध झेलनी पड़ी, लेकिन आखिरकार 9 फरवरी 2002 में शादी कर ली। इन दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम राज है।

लॉर्ड्स में अगरकर ने लगाया था शतक

अजीत अगरकर अब 46 साल के हैं और भारत के लिए उन्होंने पहला इंटरनेशनल मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। 7 अक्टूबर 1998 को उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और 2007 तक वो टीम इंडिया के लिए खेलते रहे। इस दौरान अगरकर ने 26 टेस्ट मैच में 58 विकेट लिए जबकि 571 विकेट लिए जिसमें एक शतक भी शामिल था। टेस्ट में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 109 रन था और उन्होंने लॉर्ड्स में ये शतक लगाया था। वहीं 191 वनडे में उन्होंने 288 विकेट लिए थे और इस दौरान 3 अर्धशतक लगाया था और बेस्ट स्कोर 95 रन था। अजीत अगरकर इस वक्त बीसीसीआई सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन हैं।