भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को मंगलवार को अपना नया चीफ सेलेक्टर मिल गया। पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजीत अगरकर अब टीम इंडिया के नए सेलेक्टर होंगे। लंदन में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे अजीत अगरकर के लिए ‘गॉड’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के साथ लंच करना लकी रहा।
सचिन तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर
बीसीसीआई के फैसला सुनाने से कुछ समय पहले ही सचिन तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में सचिन के साथ अजीत अगरकर और युवराज सिंह नजर आए। इन सभी खिलाड़ियों की पत्नियां भी मौजूद रही। तस्वीर के कैप्शन में सचिन ने लिखा, ‘दो चीजें जो हमें बेहद करीब रखती हैं वह हैं दोस्ती और खाना। इन लोगों के साथ कमाल का लंच।’
ब्रायन लारा ने भी किया कमेंट
इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए ब्रायन लारा ने सभी को लकी कहा था। उन्होंने लिखा, ‘मेरी तरफ से केवल हाय और बाय रहा। आप लोग बहुत लकी हो। मेरे गोल्फ वाले दोस्त।’ लारा ने भी कुछ दिन पहले सचिन तेंदुलकर के साथ की तस्वीरें शेयर की थी। लारा भी कुछ समय पहले तक लंदन में थे।
टीम इंडिया के नए सेलेकटर बने अजीत अगरकर
सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने पुरुष चयन समिति में चयनकर्ता के एक पद के लिए आवेदकों का साक्षात्कार लिया। तीन सदस्यीय सीएसी ने उक्त पद के लिए सर्वसम्मति से अजीत अगरकर के नाम की सिफारिश की। अजीत ने वर्चुअल इंटरव्यू लिया था।
समिति ने वरिष्ठता (टेस्ट मैचों की कुल संख्या) के आधार पर पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष की भूमिका के लिए अगरकर की सिफारिश की।’’ अगरकर ने 26 टेस्ट और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा 191 वनडे मैच खेले हैं। वह 1999, 2003 और 2007 वनडे विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। वह 2007 विश्व टी20 विजेता भारतीय टीम में भी शामिल थे।