अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने गुरुवार 21 अगस्त 2025 को घोषणा की कि वह आगामी घरेलू सत्र के लिए मुंबई क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ रहे हैं। भारतीय क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर अपने फैसले की घोषणा करते हुए लिखा कि अब एक युवा खिलाड़ी को निखारने का समय आ गया है। अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में, मुंबई की टीम ने सात साल के इंतजार के बाद 2023/24 सीजन में रणजी ट्रॉफी खिताब जीता और 2024/25 सीजन में ईरानी ट्रॉफी भी जीती। हालांकि, रहाणे ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वह एक खिलाड़ी के रूप में टीम का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे।

अजिंक्य रहाणे ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर पोस्ट किया, ‘मुंबई टीम की कप्तानी करना और चैंपियनशिप जीतना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात रही है। आगे एक नए घरेलू सीजन के साथ, मेरा मानना ​​है कि एक नए कप्तान को तैयार करने का यह सही समय है और इसलिए मैंने कप्तानी की भूमिका जारी न रखने का फैसला किया है। मैं एक खिलाड़ी के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के साथ अपना सफर जारी रखूंगा। यह ताकि हम और ज्यादा ट्रॉफियां जीत सकें। इस सीजन का बेसब्री से इंतजार है।’

मुंबई में यशस्वी जायसवाल, शार्दुल ठाकुर और सूर्यकुमार यादव जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं। ये सभी राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। सूर्यकुमार यादव वर्तमान में भारत की टी20 टीम के कप्तान भी हैं।

यशस्वी जायसवाल ने यू-टर्न लिया

यशस्वी जायसवाल ने मई 2025 की शुरुआत में मुंबई से गोवा जाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मांगा था। हालांकि, इसके बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज ने यू-टर्न लिया। 23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अब मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) को अपना एनओसी वापस लेने के लिए एक ईमेल लिखा है। यशस्वी जायसवाल ने कहा है कि वह अगले घरेलू सत्र में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने के लिए उपलब्ध हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, यशस्वी जायसवाल ने एमसीए (मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन) को भेजे ईमेल में लिखा, ‘मैं, अधोहस्ताक्षरी, आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया मुझे दी गई एनओसी वापस लेने के मेरे अनुरोध पर विचार करें क्योंकि मेरी गोवा जाने की कुछ पारिवारिक योजनाएं थीं, जिन्हें फिलहाल स्थगित कर दिया गया है! इसलिए मैं ईमानदारी से एमसीए से अनुरोध करता हूं कि मुझे इस सीजन में मुंबई के लिए खेलने की अनुमति दी जाए! मैंने बीसीसीआई या गोवा क्रिकेट एसोसिएशन को एनओसी नहीं सौंपी है।’