अजिंक्य रहाणे भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा रहे हैं, लेकिन जुलाई 2023 के बाद से उन्होंने टीम इंडिया के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। रहाणे इस वक्त भारतीय टेस्ट टीम में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं और इसके लिए पुरजोर मेहनत कर रहे हैं। अजिंक्य रहाणे इस वक्त इंग्लैंड में हैं और काउंटी चैंपियनशिप डिविजन टू में लीसेस्टरशायर के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने अपनी टीम के लिए खेलते हुए ग्लेमोर्गन के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली और टीम इंडिया में वापसी के लिए अपनी दावेदारी भी ठोक दी।
भारत को अभी बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है और अगर रहाणे ने दमदार प्रदर्शन किया तो हो सकता है कि उनकी टीम में वापसी भी हो जाए क्योंकि इन दिनों श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं हो रहा है और उन्होंने ही रहाणे को टेस्ट टीम से रिप्लेस किया था। रहाणे ने ग्लेमोर्गन के खिलाफ हुए मुकाबले में दूसरी पारी में कठिन परिस्थिति में अपनी टीम के लिए शतक लगाया। इस मैच में लीसेस्टरशायर ने पहली पारी में 252 रन बनाए और रहाणे ने इसमें 42 रन का योगदान दिया था। वहीं ग्लेमोर्गन ने पहली पारी में 9 विकेट पर 550 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी थी।
रहाणे ने खेली 102 रन की पारी
रहाणे ने अपनी टीम के लिए खेलते हुए दूसरी पारी में बेहद धैर्यभरी बल्लेबाजी की और एक छक्का साथ ही 13 चौकों की मदद से 102 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान रहाणे ने 192 गेंदों का सामना किया। रहाणे का ये फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 40वां शतक रहा। इस पारी में उनकी टीम ने एक समय पर शुरुआती 3 विकेट 74 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद रहाणे ने पारी को संभाला और फिर चौथे विकेट के लिए पीटर हैंड्सकौंब के साथ मिलकर 183 रन की शतकीय साझेदारी की। खबर लिखे जाने तक उनकी टीम मे 5 विकेट पर 286 रन बना लिए थे।