टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3 मैचों के बाद बेंच पर बैठा दिया गया था। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी वह टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने 10 में से 8 मैचों में बेंच पर ही काटे। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अजट जडेजा ने इशान किशन को प्लेइंग 11 में लगातार मौका न देने पर मैनेजमेंट पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ही यहां सेलेक्शन नहीं रिजेक्शन होता है।

अजय जडेजा ने स्पोर्ट्स तक पर कहा, ‘वर्ल्ड कप के ठीक बाद एक सीरीज थी। इशान किशन ने तीन मैच खेले और घर चले गए (आराम दिया गया)। क्या वह सचमुच तीन मैचों के बाद इतना थक गए थे कि उन्हें आराम की जरूरत थी? उन्होंने विश्व कप में भी बहुत मैच भी नहीं खेले। वह विश्व कप के पहले कुछ मैचों में प्लेइंग 11 अपनी जगह पाने के हकदार थे। कितने भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छे दिन पर दोहरा शतक बनाया है?’

लगातार प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिलता

इशान किशन ने एकदिवसीय विश्व कप में पहले दो मैच खेले। इसके बाद बेंच पर रहे। फिर हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज में इशान को आखिरी दो मैचों के लिए आराम दिया गया था। 25 वर्षीय खिलाड़ी ने तीन मैचों में दो अर्द्धशतक बनाए हैं। इशान को भले ही प्लेइंग 11 में लगातार मौके न मिलते हों, लेकिन वह टीम के लगातार हिस्सा रहे हैं।

सेलेक्शन नहीं रिजेक्शन करते हैं

जडेजा ने कहा, ‘इशान किशन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी पांच मैचों की टी20 सीरीज भी नहीं खेली। उन्हें तीन मैचों के बाद आराम करने के लिए घर भेज दिया गया। अगर यह जारी रहेगा वह पूरी तरह से तैयार कब होंगे? क्या आप ट्रायल ही लेते रहेंगे। पिछले दो साल भी ट्रायल लेते रहे हो। भारतीय क्रिकेट में यह परेशानी आज की नहीं बहुत पुरानी है। हम सेलेक्शन नहीं करते हैं। हम रिजेक्शन करते हैं।’