स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय है। इसे लेकर पूरे क्रिकेट जगत में चर्चा है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने भी इसे लेकर अपनी राय दी है। जडेजा का मानना है कि केवल सचिन तेंदुलकर को पता हो सकता है कि कोहली वर्तमान में कैसा महसूस कर रहे हैं। वह चाहते हैं कि उनके पूर्व साथी कोहली के साथ खुलकर बातचीत करें। कोहली की बल्लेबाजी पर सवाल उठाने वाले लोगों को उन्होंने निशाने पर लिया।
जडेजा ने सोनी स्पोर्ट्स पर कहा, “मैंने यह 8 महीने पहले कहा था जब हम इस बारे में बात कर रहे थे। मैंने कहा था कि एकमात्र व्यक्ति जो विराट कोहली की स्थिति को समझ सकता है, वह तेंदुलकर हैं। एकमात्र आदमी जिसे उनसे बात करनी चाहिए और कहना चाहिए, ‘चलो साथ में एक ड्रिंक लेते हैं। अच्छा भोजन करते हैं। क्योंकि और कौन है जिसने 14 या 15 साल की उम्र में खेलना शुरू करने के बाद से कभी भी खराब दौर नहीं देखा है? केवल आगे बढ़ा है और उन ऊंचाइयों पर पहुंचा है, जो तेंदुलकर पहुंचे थे?”
जडेजा ने यह भी कहा, “तो, मैं किसी और के बारे में नहीं सोच सकता, क्योंकि मेरा मानना है कि सबकुछ दिमाग का खेल है। इसलिए, वह तेंदुलकर से एक कॉल दूर है। मुझे उम्मीद है कि विराट भले ही कॉल न करें… सचिन को ही बात कर लेनी चाहिए। कभी-कभी युवा लोग उस फेज में होते हैं। बड़े होने पर बात करना आपका कर्तव्य है। मुझे उम्मीद है कि मास्टर ऐसा करेंगे।”
जडेजा ने यह भी कहा, “विराट कोहली महान खिलाड़ी हैं। ज्यादातर रन उनके इसी तकनीक से आएं है। वह ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं, जो कट मारकर शॉट खेलते थे जब वह शतक बना रहे थे तब भी नही। मुझे पता है लोग कह रहें है कोहली को बैकफुट पर खेलना चाहिए। जाहिर है यहां सोफे बैठकर टीवी पर देखने में सब कुछ आसान लगता है। आप 2 यार्ड ज्यादा देखते हैं आपको अलग लाइन दिख रही होती है। लेकिन वह हमेशा से ऐसे ही थे। अगर कुछ बदला है तो वह आप कह सकते हैं की बैकफुट पर खेल नहीं पा रहे हैं।”
जडेजा ने यह भी कहा, “मुझे उनका कोई शतक दिखाएं जहां उन्होंने कट शॉट खेला हो। मुझे ऐसा शॉट दिखाएं जहां वे पीछे की तरफ गए हों और मिड ऑन या मिड विकेट की तरफ खेला हो। मेरे लिए वो वही विराट कोहली हैं। मुझे लगता है यहां मानसिकता कारण हो सकता हैं।” विराट कोहली ने 2022 में 18 पारियों में 25.50 की औसत से 459 रन बनाएं हैं, जिसमें सर्वश्रेष्ठ 79 रनों की पारी रही। कोहली का आखिरी शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे- नाइट टेस्ट में आया था। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में कोहली बड़ी पारी खेल पाते हैं या नहीं।