मौजूदा समय में अगर किसी खिलाड़ी का खेल जगत में सबसे ज्यादा जलवा है तो उसका नाम है टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली। कोहली के प्रशंसक सिर्फ क्रिकेट जगत से ही नहीं बल्कि किसी भी खेल में रुचि लेने वाला इंसान इस खिलाड़ी की प्रतिभा और लोकप्रियता का कायल है। अपने बल्ले से कोहली ने पूरी दुनिया में नाम कमाया है, जिसकी बदौलत रिकॉर्ड और इस खिलाड़ी के बीच अजब कनेक्शन है। जब भी वो मैदान में उतरते हैं तो कोई न कोई कीर्तिमान रच ही देते हैं। उनकी इस लोकप्रियता को देखते हुए 5 नवंबर को विराट के जन्मदिन के मौके पर ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन (AIGF) ने प्रधानमंत्री मोदी से सिफारिश की है कि वो कप्तान कोहली को देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजे।

AIGF ने इस खत में लिखा कि अगर इस देश में किसी खेल की सबसे ज्यादा लोकप्रियता है तो वो क्रिकेट है ऐसे में इस खेल के सुपरस्टार विराट कोहली ने पिछले कई सालों से अपने प्रदर्शन से करोड़ो लोगों का दिल जीता है। ऐसे में AIGF को लगता है कि दुनियाभर में इस खेल के स्तर को बढ़ाने के लिए विराट कोहली को भारत रत्न दिया जाना चाहिए। वहीं इस खत में आगे लिखा है कि अगर विराट कोहली को यह पुरस्कार मिलता है तो इसका मतलब है कि उनकी प्रतिभा, योग्याता और कड़ी मेहनत को पुरस्कृत किया जा रहा है। बता दें कि क्रिकेट जगत में इससे पहले सचिन तेंदुलकर को इस सम्मान से नवाजा जा चुका है।

गौरतलब है कि अपने 10 साल के क्रिकेट करियर में विराट कोहली ने एक से बढ़कर एक कीर्तिमान रचे हैं और अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 62 शतक जड़े हैं। जिसमें वो वनडे में 38 और टेस्ट में 24 शतक उनके नाम दर्ज हैं। वहीं इंटरनेशल क्रिकेट में उनके नाम 18 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं।
बता दें कि अभी हाल ही में कप्तान कोहली ने वनडे में सबसे तेजी से 10000 रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम किया है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने 259 मैंच में यह मुकाम हासिल किया था लेकिन कप्तान कोहली ने 205 मैच में ही इसे हासिल कर लिया है। विराट कोहली को पद्मश्री, आईसीसी ओडीआई टीम ऑफ द ईयर, अर्जुन अवॉर्ड, राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड जैसे पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।