IPL Auction 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) से पहले 23 दिसंबर को मिनी ऑक्शन (Mini Auction) होना है। इससे पहले टीम इंडिया (Team India) के स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने हुंकार भरी है। लीग में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाला 40 साल का यह दिग्गज लेग स्पिनर आईपीएल 2022 (IPL 2022) से पहले मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में अनसोल्ड रह गया था, लेकिन वह अब भी रिटायर नहीं होना चाहता। अमित मिश्रा (Amit Mishra) का उम्मीद है कि वह इस बार अनसोल्ड नहीं रहेंगे।
अमित मिश्रा (Amit Mishra) आखिरी बार 2017 में भारत के लिए खेले थे। उनके नाम पर 166 आईपीएल विकेट (Amit Mishra IPL Wickets ) हैं। 40 वर्षीय ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (SMAT) में हरियाणा (Haryana) का प्रतिनिधित्व किया था। अब उन्होंने आईपीएल (IPL) में खेलने को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा, “मेरे अंदर अभी 2-3 साल का क्रिकेट बाकी है। मैं खुद को फिट रख रहा हूं और घरेलू क्रिकेट में पिछले और इस सीजन में भी मेरा प्रदर्शन खराब नहीं रहा है। मुझे उम्मीद है कि इस हफ्ते आईपीएल नीलामी में कोई फ्रेंचाइजी मेरे लिए बोली लगाएगी।”
टेस्ट क्रिकेट ही नहीं लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में भी लेग स्पिन प्रभावी (Leg Spin effective in Test cricket and limited-overs cricket)
अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने कहा कि देश में लेग स्पिनर्स की कमी नहीं है। उनका मानना है कि आधा दर्ज से ज्यादा लेग स्पिनर हैं, जो टीम इंडिया (Team India) के लिए खेल सकते हैं। उन्होंने कहा, ” टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) आने के बाद लोगों को लगता था कि के लेग स्पिन की उपयोगिता कम होती जा रही है। लेकिन वे पूरी तरह गलत साबित हुए हैं। लेग स्पिन सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ही प्रभावी नहीं है बल्कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में भी उतना ही प्रभावी हैं। आईपीएल को ही देख लीजिए। मैं और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) दोनों लेग स्पिनर हैं और आईपीएल इतिहास के दो सबसे सफल भारतीय गेंदबाज हैं। तो क्यों न खेल के सभी प्रारूपों में लेग स्पिनर्स को और अधिक अवसर दिया जाए। “
भारत के पास लेग स्पिनरों का एक बड़ा पूल (India has big pool of leg spinners)
अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने आगे कहा, “भारत के पास लेग स्पिनरों का एक बड़ा पूल है। हमारे पास घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन स्पिनर हैं। मैं नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन आधा दर्जन से अधिक लेग स्पिनर हैं जो भारतीय टीम में शामिल होने की क्षमता रखते हैं। मैं किसी भी युवा लेग स्पिनर को ट्रेन करने में बहुत खुश हूं जो मदद के लिए मेरे पास आता है।”