आगरा में उत्तर प्रदेश पुलिस की डीएसपी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दीप्ति शर्मा को उनकी पुरानी सहेली आरुषि गोयल और उसके परिवार ने कथित तौर पर 25 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया। यह घटना तब सामने आई, जब दीप्ति ने आगरा में अपने फ्लैट में चोरी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। दीप्ति और आरुषि लंबे समय से दोस्त थीं, लेकिन आरुषि ने इस रिश्ते का गलत फायदा उठाया।
क्या है पूरा मामला?
दीप्ति के भाई सुमित ने बताया कि आरुषि और उसके माता-पिता ने दीप्ति से कई बार अलग-अलग बहानों से पैसे लिए। इस तरह कुल 25 लाख रुपये आरुषि के खातों में ट्रांसफर करवाए गए। जब दीप्ति ने पैसे वापस मांगे और हिसाब पूछा, तो आरुषि और उसके परिवार ने न केवल पैसे लौटाने से इनकार किया, बल्कि अभद्र व्यवहार भी किया।
Video: मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने आईपीएल 2025 की इस टीम को किया सम्मानित
खबरों के मुताबिक इसके बाद जब दीप्ति ने आरुषि को अपने फ्लैट में आने से रोका, तो आरुषि ने 22 अप्रैल को चोरी-छिपे फ्लैट में प्रवेश किया। वहां से ढाई हजार डॉलर, सोने के गहने और नकदी चुरा ली। यह पूरी घटना फ्लैट के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिससे सच सामने आ गया। उस समय दीप्ति विदेश यात्रा पर थीं। आरुषि ने अपने सामान को फ्लैट में होने का बहाना बनाकर चाबी मांगी थी। सुमित चाबी लेकर फ्लैट पहुंचे, लेकिन ताला नहीं खुला। बाद में आरुषि और उसकी मां ने बताया कि उन्होंने ताला बदल दिया था और उनका सामान ले लिया था।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
सीसीटीवी फुटेज में चोरी की घटना साफ दिखने के बाद दीप्ति के भाई सुमित ने थाना सदर में शिकायत दर्ज कराई। इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।