Bismah Maroof Reply On BCCI Decision On Women’s Cicketer Match Fees: शाहिद अफरीदी के बाद अब महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कलई खोली है। उन्होंने पिछले आठ साल में महिला खिलाड़ियों की मैच फीस बढ़ाने में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की नाकामी पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
बिस्माह मारूफ की टिप्पणी आयरलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज की शुरुआत से पहले लाहौर में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान आई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों की मैच फीस पिछले आठ साल से नहीं बढ़ाई गई है।
इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने शाहीन शाह अफरीदी के इलाज को लेकर पीसीबी पर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि युवा तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड में अपने रिहैब का खर्च खुद उठाया।
22 साल के शाहीन शाह अफरीदी जुलाई 2022 में श्रीलंका में पहले टेस्ट में फील्डिंग के दौरान अपने घुटना चोटिल कर बैठे थे। इसके कारण वह एशिया कप से बाहर हो गए थे। उन्होंने टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) से वापसी की।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में घोषणा की थी कि उसकी महिला क्रिकेटर्स को पुरुषों के समान मैच फीस का भुगतान किया जाएगा। बिस्माह मारूफ से बीसीसीआई के इस कदम के बारे में सवाल किया गया था।
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि महिला क्रिकेटर्स ने भी काफी मेहनत की है। लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि पाकिस्तान में महिला क्रिकेट को अब भी भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों के स्तर तक आगे बढ़ने की जरूरत है।’
हालांकि, बिस्माह मारूफ ने यह भी साफ किया, ‘यह भी एक सच्चाई है कि हाल के वर्षों में पीसीबी ने महिला क्रिकेटर्स को पुरस्कृत करने और उन्हें बेहतरीन सुविधाएं और कोच मुहैया कराने के लिए काफी कुछ किया है।’
मातृत्व के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करनी वाली पाकिस्तानी कप्तान और बैटर बिस्माह मारूफ ने कहा कि आयरलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से खिलाड़ियों को अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी में मदद मिलेगी।
पाकिस्तान की महिला टीम ने पिछले महीने बांग्लादेश में हुए एशिया कप में भारत को हराकर सबको चौंका दिया था। हालांकि, कुल मिलाकर बड़े टूर्नामेंटों में टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है।