Praveen Hinganikar Car Accident: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के बाद एक और पूर्व क्रिकेटर गंभीर कार एक्सीडेंट का शिकार बना। विदर्भ के पूर्व खिलाड़ी और कोच प्रवीण हिंगानिकर का बुधवार को कार एक्सीडेंट हो गया। इस एक्सीडेंट में प्रवीण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं वहीं गाड़ी में उनके साथ बैठी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। ये एक्सीडेंट महाराष्ट्र के बुलधाना जिले के समरुद्धि एक्सप्रेसवे पर हुआ। 56 साल के प्रवीण ने विदर्भ के लिए कई फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं।
नागपुर से पत्नी के साथ लौट रहे थे प्रवीण हिंगानिकर
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि प्रवीण अपनी पत्नी के साथ नागुपर से लौट रहे थे। तभी उनकी गाड़ी सड़क पर गलत तरीके से पार्क किए गए ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि प्रवीण की गाड़ी पूरी तरह टूट गई। प्रवीण हिंगानिकर की पत्नी को गंभीर चोटें आई और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं प्रवीण को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ट्रक से टकरा गई प्रवीण की कार
एसिस्टेंज पुलिस इंस्पकेटर अमर नागरे ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘ट्रक गलत तरीके से हाइवे पर पार्क किया गया था। प्रवीण को इस बात का अंदाजा नहीं हुआ कि ट्रक चल नहीं रहा है। इसी कारण गाड़ी ट्रक से भिड़ गई। हमने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है।’
विदर्भ के कोच रहे चुके हैं प्रवीण
प्रवीण ने बतौर ऑलराउंडर अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 1983 से 1996 के बीच विदर्भ के लिए 51 फर्स्ट क्लास मैच, 17 लिस्ट ए मैच खेले थे। वो टीम के कप्तान भी रहे। इसके बाद वो साल 2008 से लेकर 2018 तक चीफ क्यूरेटर भी रहे। प्रवीण बीसीसीआई से सर्टिफाइड कोच हैं। उन्होंने विदर्भ की कोच की भूमिका भी निभाई। मौजूदा समय में वो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में चीफ क्यूरेटर के तौर पर जुड़े हुए थे।
