Pakistan Cricket Board Crisis: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट (Salman Butt) ने पीसीबी चेयरमैन के पद से हटने के बाद की गई टिप्पणियों के लिए रमीज राजा (Ramiz Raja) की खिंचाई की है। सलमान बट (Salman Butt) ने कहा है कि उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद हो-हल्ला मचाने से बचना चाहिए था।
सलमान बट ने अपने यूट्यूब (YouTube) चैनल पर कहा, वह उस बच्चे की तरह व्यवहार कर रहे हैं, जिसका खिलौना छीन लिया गया हो। रमीज राजा (Ramiz Raja) के पीसीबी (PCB) चेयरमैन (Chairman) रहते हुए भी सलमान बट उनकी कई बार आलोचना कर चुके थे। सलमान बट (Salman Butt) ने कहा, ‘रमीज राजा भाग्यशाली थे कि नई सरकार ने सत्ता में आने के बाद उन्हें कई महीनों तक काम करने दिया।’
सलमान बट (Salman Butt) ने कहा, ‘यही नहीं, उन्होंने (सरकार ने) रमीज राजा (Ramiz Raja) ने उनको तुरंत नहीं हटाया, बल्कि उनका साथ भी दिया। रमीज राजा को हटाने की बात चल रही थी। यह रातोंरात नहीं हुआ। मुझे लगता है कि उनकी हालिया टिप्पणियों ने माहौल खराब कर दिया है।’
वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने भी की थी रमीज राजा (Ramiz Raja) की आलोचना
सलमान बट से पहले पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने रमीज राजा (Ramiz Raja) की आलोचना की थी। वहाब रियाज ने कहा था कि रमीज राजा जब चेयरमैन थे तब वह मैसेज का जवाब नहीं देते थे। वह 30 से अधिक उम्र के खिलाड़ियों को फिट नहीं मानते थे और मौका नहीं देते थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
सलमान बट (Salman Butt) ने कहा, ‘पहले भी लोगों को बर्खास्त किया गया है, लेकिन हटाए जाने के बाद कभी किसी ने इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी। वह उस बच्चे की तरह व्यवहार कर रहे हैं, जिसका खिलौना छीन लिया गया हो। उन्हें इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए। उन्हें कुछ समझदारी दिखाने की आवश्यकता है। उन्हें अब कॉमेंट्री करने पर विचार करना चाहिए।’
नजम सेठी (Najam Sethi) को पीसीबी (PCB) की कमान देने पर भड़के हैं रमीज राजा (Ramiz Raja)
रमीज राजा को इस सप्ताह की शुरुआत में पाकिस्तान की सरकार ने पीसीबी अध्यक्ष (PCB Chairman) के पद से बर्खास्त कर दिया गया था। इसके बाद रमीज राजा (Ramiz Raja) ने नए समिति के प्रति कड़ी टिप्पणियों के साथ प्रतिक्रिया जाहिर की थी।
रमीज राजा ने नजम सेठी को पीसीबी की कमान सौंपने पर नाराजगी जाहिर की थी। रमीज राजा ने अपने YouTube चैनल पर साझा (Share) वीडियो (Video) में कहा था कि पीसीबी के नए सदस्यों को पाकिस्तान क्रिकेट की बेहतरी में कोई दिलचस्पी नहीं है और वे केवल अधिकार चाहते हैं।