Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) के दिग्गज तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा (Ramiz Raja) के बारे में कहा कि जब वह पावर में थे तब मैसेज का जवाब नहीं देते थे। इतना ही नहीं वह 30 से ज्यादा उम्र वाले खिलाड़ियों को मौका नहीं देते थे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रमीज राजा (Ramiz Raja) की जगह नजम सेठी (Nazam Sethi) को पीसीबी (PCB) का अध्यक्ष बनाया है। नजम सेठी 14 सदस्यीय टीम को लीड करेंगे।
Wahab Riaz ने कहा कि Ramiz Raja को हटाए जाने से खुश है पीसीबी के सदस्य
नजम सेठी ने अपना पद संभालते ही सेलेक्टर की फेरबदल कर दी। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को चयनकर्ता की जिम्मेदारी दी गई है। रियाज भी रमीज राजा को पीसीबी के चेयरमैन के पद से हटाने के बाद उनकी आलोचना की है। वहाब रियाज ने कहा कि उनको हटाए जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कुछ सदस्य भी खुश है।
Wahab Riaz के मैसेज का रमीज राजा ने नहीं दिया जवाब
वहाब रियाज ने कहा कि मैं बोर्ड के एक सदस्य से बात कर रहा ता और उसने कहा कि वह खुश है रमीज राजा को हटाया जा रहा है। वहाब ने कहा कि मैंने उनके कार्यकाल के दौरान 4-5 बार मैसेज किया था, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया। मैंने कहा था कि मैं आपके मैसेज और कॉल का इंतजार कर रहा हूं। पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
30 साल से ऊपर के खिलाड़ियों को फिट नहीं मानते थे Ramiz Raja
वहाब ने कहा कि वह जवाब नहीं दे रहे थे। जबकि मैंने अभी तक संन्यास नहीं लिया है। वहाब ने समा टीवी से बात करते हुए रमीज राजा के बारे बताया कि उनके कार्यकाल में खिलाड़ियों के लिए बहुत संघर्ष था। रियाज ने बताया कि राजा के कार्यकाल में 30 से ज्यादा उम्र वाले क्रिकेटर को न के बराबर मौके मिले। रमीज राजा के कार्यकाल में जो खिलाड़ी भी 30 से उपर का था उसे खेलने के लिए फिट नहीं माना जाता था। वहाब ने कहा कि इस दौरान मुझे 2 मैच मिले। मुझे नहीं लगता कि रमीज राजा के कार्यकाल में किसी को ज्यादा मौके मिले हो।