पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज वहाब रियाज चोटिल होने के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वहाब भारत के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए बुरी तरह पिटे थे। उन्होंने 8.1 ओवर में 87 रन खर्च डाले और एक भी सफलता हासिल नहीं कर सके। रविवार को भारत के खिलाफ खेले गए मैच में रियाज के टखने में चोट लगी थी। उनकी चोट की स्कैन में यह सामने आया है कि उन्हें ठीक होने के लिए दो सप्ताह का समय लगेगा। भारत के खिलाफ बर्मिघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले गए मैच में गेंदबाजी के दौरान 46वें ओवर में रियाज के टखने में चोट लगी थी।
सोमवार को हुए उनकी चोट के स्कैन में यह पुष्टि हुई कि रियाज के टखने के जोड़ों में समस्या है और उन्हें इस चोट से उबरने में कम से कम दो सप्ताह का समय लगेगा। इस कारण वह चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। चोटिल रियाज के स्थान पर नए खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की तकनीकी समिति से आधिकारिक रूप से अनुरोध किया है।
पाकिस्तान के पास अब तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद आमिर, जुनैद खान, हसन अली और हरफनमौला खिलाड़ी फहीम अशरफ रह गए हैं। पाकिस्तान का ग्रुप स्तर पर दूसरा मैच बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एजबेस्टन मैदान पर खेला जाना है।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को टॉस हारकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 319 रन बनाए। पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 41 ओवर में 289 रन कर दिया गया। पाकिस्तान की टीम की बल्लेबाजी इतनी लचर रही कि महज 131 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गई। पाकिस्तान 33.4 ओवर में 9 विकेट खोकर महज 164 रन ही बना सका। इसके साथ ही भारत ने टूर्नामेंट का पहला मैच 124 रन से जीता।

