युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इसी क्रम में उन्होंने 27 मई 2024 को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। अपनी पोस्ट में धनश्री ने कुछ इनडोर और आउटडोर तस्वीरें शेयर की हैं।
तस्वीरों में धनश्री किसी में जिम में सेल्फी लेती दिख रही हैं, किसी में दोस्तों के साथ चिल करते हुए। धनश्री की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है। तीन घंटे के भीतर ही उनकी पोस्ट पर डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स आ चुके थे। धनश्री ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, अनुशासन। कड़ी मेहनत। ढेर सारा पसीना और छाछ क्योंकि कारण गर्मी बहुत है।
धनश्री की इस पोस्ट पर बहुत से लोगों ने पॉजिटिव कमेंट्स किये हैं, जबकि कुछ लोगों ने निगेटिव कमेंट्स किये हैं। निगेटिव कमेंट्स करने वाले यूजर्स ने भविष्य में धनश्री और युजवेंद्र चहल के बीच रिश्तों में दरार आने की आशंकाएं जाहिर की हैं।
एक यूजर ने तो धनश्री से यह रिक्वेस्ट तक की कि वह डांस करें, घूमें, दोस्त बनाएं, लेकिन चहल को कभी नहीं छोड़ें। कुछ यूजर ने लिखा कि हार्दिक पंड्या के बाद युजवेंद्र चहल की बारी है। ऐसे यूजर्स का इशारा हार्दिक पंड्या और नतासा स्टेनकोविक के बीच तलाक होने की अफवाहों की ओर था।
इन लोगों का कहना है कि एक दिन चहल को धनश्री छोड़ देंगी। कुछ यूजर ने धनश्री का नाम श्रेयस अय्यर के साथ भी जोड़ा। उन्होंने लिखा कि श्रेयस अय्यर जीत गये इसलिए इतना खुश हैं या चहल हार गये इसलिए भी। कुछ यूजर्स ने युजवेंद्र चहल को उनकी सारी प्रॉपर्टी अपनी मां के नाम करने की सलाह दी। यूजर्स ने और भी तरह-तरह के कमेंट्स किये हैं।
बता दें कि हार्दिक पंड्या और नतासा स्टेनकोविक में तलाक की अफवाहों के बीच भारतीय ऑलराउंडर का एक पुराना वीडियो वायरल है। इस वीडियो में वह एक इंटरव्यू में एंकर को बता रहे हैं कि वह और उनके भाई कोई भी प्रॉपर्टी या सामान खरीदते हैं तो वह अपनी मां के नाम पर ही खरीदते हैं। इसके पीछे उन्होंने एक कारण यह भी बताया था कि वह बाद में अपनी संपत्ति का 50 फीसदी किसी दूसरे को नहीं देना चाहते।