पेरिस ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई किए जाने के बाद विनेश फोगाट की पहली तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में वह भले ही मुस्कुरा रही हों, लेकिन उस मुस्कुराहट के पीछे छिपे दर्द को साफ देखा जा सकता है। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा उन्हें ढांढस देती दिख रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनेश फोगाट ने IOA प्रेसीडेंट पीटी उषा से बातचीत की। विनेश ने पीटी उषा को बताया कि हालांकि वह शारीरिक और मानसिक रूप से सामान्य हैं, लेकिन वह निराश हैं क्योंकि यह उनका तीसरा ओलंपिक है और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

पहलवान विनेश फोगाट को बुधवार 7 अगस्त को वजन के समय अधिक वजन के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया। विनेश ने मंगलवार रात स्वर्ण पदक मैच में पहुंचकर पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था। अयोग्य घोषित किए जाने के कारण वह खाली हाथ घर लौटेंगी।

IOA प्रमुख पीटी उषा ने इस घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया दी। पूर्व भारतीय ट्रैक और फील्ड एथलीट पीटी उषा वर्तमान में पेरिस में हैं। उन्होंने विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित किए जाने पर आश्चर्य और दुख जाहिर किया। साथ ही पीटी उषा ने पुष्टि की कि आईओए ने विश्व कुश्ती शासी निकाय यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) के समक्ष अपील दर्ज कराई है।

पीटी उषा ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘विनेश का अयोग्य घोषित किया जाना बहुत चौंकाने वाला है। मैंने कुछ समय पहले ओलंपिक विलेज पॉलीक्लिनिक में विनेश से मुलाकात की और उन्हें भारतीय ओलंपिक संघ, भारत सरकार और पूरे देश की ओर से पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।’

vinesh phogat,vinesh phogat disqualified, PT Usha, IOA President
ओलंपिक विलेज पॉलीक्लिनिक में विनेश फोगाट के साथ आईओए प्रेसीडेंट पीटी उषा। (सोर्स- एएनआई)

पीटी उषा ने कहा, ‘हम विनेश को सभी तरह का चिकित्सकीय और भावनात्मक समर्थन प्रदान कर रहे हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ ने विनेश को अयोग्य ठहराने के फैसले पर विचार करने के लिए यूडब्ल्यूडब्ल्यू से अपील दायर की है। वह इस पर यथासंभव कार्रवाई कर रहा है। मैं विनेश की चिकित्सा टीम की ओर से रात भर किए गए अथक प्रयासों से अवगत हूं।’

विनेश के सभी पैरामीटर सामान्य: डॉ. दिनशॉ पारदीवाला

पीटी उषा के साथ डॉ. दिनशॉ पारदीवाला भी थे। डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने कहा कि अयोग्य घोषित किए जाने के बाद विनेश ने यह सुनिश्चित करने के लिए कई परीक्षण किए कि उनके महत्वपूर्ण अंग सामान्य हैं। डिस्क्वालिफाई होने के बाद एहतियातन विनेश को निर्जलीकरण को रोकने के लिए नसों के जरिये तरल पदार्थ दिए गए। हमने यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ रक्त परीक्षण किए कि सब कुछ सामान्य है। यह प्रक्रिया यहां ओलंपिक अस्पताल में चल रही है। वजन घटाने के दौरान विनेश के सभी पैरामीटर सामान्य थे।