अफगानिस्तान ने शानदार गेंदबाजी से रविवार को यहां आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो मैच में नामीबिया को 62 रन से हराकर अपने पूर्व कप्तान असगर अफगान को जीत से विदाई दी।
पिछले मैच में पाकिस्तान से करीबी मैच में हारने वाली अफगानिस्तान ने पहले मैच में स्काटलैंड को हराया था और यह उसकी दूसरी जीत थी। अफगानिस्तान चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर है और उसका नेट रन रेट 3.097 है। टूर्नामेंट में पदार्पण कर रही नामीबिया ने भी पिछले मैच में स्काटलैंड पर जीत हासिल की थी।
अफगानिस्तान ने अच्छी शुरूआत के बाद मोहम्मद शहजाद के 45 रन की मदद से टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 160 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
शहजाद के अलावा टीम के लिये हजरतुल्लाह जजई ने 33, कप्तान मोहम्मद नबी ने नाबाद 32 और अफगान ने 31 रन की उपयोगी पारियां खेलीं।
अफगानिस्तान ने अपने शानदार गेंदबाजी आक्रमण से नामीबिया को निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 98 रन ही बनाने दिये। नामीबिया के लिये कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी और उसके लिये सबसे ज्यादा 26 रन डेविड विसे ने बनाये।
अफगानिस्तान के लिये हामिद हसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में नौ रन देकर तीन विकेट झटके जबकि नवीन उल हक ने 26 रन देकर तीन विकेट चटकाये। स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने 14 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया।
गुलबदिन नईब ने चार में से एक ओवर मेडन डाला और 19 रन देकर दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। अफगानिस्तान ने जजई (33 रन) और शहजाद के पावरप्ले में बिना विकेट गंवाये 50 रन बनाने से अच्छी शुरूआत की। इस साझेदारी में जजई काफी आक्रामक थे। पर पावरप्ले के अगले ही ओवर में वह जेजे स्मिट का शिकार हो गये। उन्होंने 27 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के जमाये।
रहमनुल्लाह गुरबाज क्रीज पर उतरे और आठ गेंद खेलने के बाद 68 रन के स्कोर पर जान निकोल लोफ्टी ईटन की गेंद पर पगबाधा आउट हुए।
शहजाद एक एक रन के साथ बीच में शॉट लगाते हुए अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन रूबेन ट्रंपलमैन (34 रन देकर दो विकेट) की गेंद को विकेटकीपर के पीछे भेजने के प्रयास में विकेट गंवा बैठे और अर्धशतक से पांच रन से चूक गये। उन्होंने 33 गेंद में तीन चौके और दो छक्के से 45 रन बनाये। अफगानिस्तान ने इस तरह तीसरा विकेट 89 रन के स्कोर पर गंवाया।
अफगान के 15वें ओवर में लगाये गये छक्के से अफगानिस्तान से 100 रन पूरे किये। लोफ्टी ईटन (21 रन देकर दो विकेट) की पगबाधा की अपील का रिव्यू लेने के बाद नजीबुल्लाह जदरान (07) पवेलियन लौट गये जो 11 गेंद ही खेल सके थे।
इस मैच के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले अफगान 31 रन बनाकर ट्रंपलमैन का दूसरा शिकार बने। उन्होंने 23 गेंद में तीन चौके और एक छक्का लगाया। जब वह मैदान से पवेलियन की ओर लौट रहे थे तो सभी खिलाड़ियों ने उनसे हाथ मिलाये और मैदान पर अफगानिस्तान के प्रशंसकों ने हाथ से सलामी दी। टीम के खिलाड़ियों और स्टाफ ने उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया। और मैच खत्म होने के बाद सभी ने उन्हें कंधों पर उठा लिया।
अंत में मोहम्मद नबी ने 17 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 32 रन बनाकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद नामीबिया की टीम ने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज क्रेग विलियम्स (01) का विकेट गंवा दिया था। टीम ने पावरप्ले में 29 रन पर तीन विकेट खो दिये थे।
अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने इस मैच में राशिद खान को आठवें ओवर में गेंदबाजी के लिये लगाया क्योंकि पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें 10 ओवर के बाद गेंदबाजी पर लगाने पर सवाल उठाये गये थे। राशिद ने आते ही पहली ही गेंद पर जेन ग्रीन (01) को बोल्ड कर दिया।
नामीबिया ने फिर लगातार विकेट गंवाये, डेविड विसे ही कुछ देर टिककर खेल सके जिन्होंने 30 गेंद का सामना किया और दो चौके लगाये। उनके बाद सबसे ज्यादा 16 गेंद लोफ्टी ईटन (14) ने खेली।
ICC World Twenty20, 2021
Afghanistan
160/5 (20.0)
Namibia
98/9 (20.0)
Match Ended ( Day – Super 12 – Match 27 )
Afghanistan beat Namibia by 62 runs
नामीबिया का टूर्नामेंट में यह पांचवां (क्वालिफाइंग समेत) मुकाबला है। उसने अपने पिछले 4 में से 3 मैच में जीत हासिल की है। उसने 27 अक्टूबर को स्कॉटलैंड को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई थी। वह वर्ल्ड कप सुपर-12 के ग्रुप 2 में तीसरे नंबर पर है। अफगानिस्तान का यह तीसरा मैच है। उसने अब तक एक मैच में जीत हासिल की है, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ उसे हार झेलनी पड़ी है।
अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे अफगानिस्तान और नामीबिया के इस मैच के नतीजे का असर भारत और न्यूजीलैंड की टीमों पर भी पड़ेगा। अफगानिस्तान यदि यह मैच जीतता है तो वह दूसरे नंबर पर बना रहेगा। वहीं, यदि भारत न्यूजीलैंड को हराने में सफल होने के बावजूद तीसरे पर ही पहुंच पाएगा, क्योंकि अफगानिस्तान का नेट रनरेट पाकिस्तान से भी बेहतर है। भारत इस समय ग्रुप2 में पांचवें नंबर पर है।
नामीबिया: क्रेग विलियम्स, माइकल वैन लिंगेन, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), गेरहार्ड इरासमुस (कप्तान), डेविड वीस, जेजे स्मिट, जान फ्रिलिंक, पिक्की या फ्रांस, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड शोल्ट्ज।
अफगानिस्तान: हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, असगर अफगान, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नायब, राशिद खान, करीम जनत, हामिद हसन, नवीन-उल-हक।