वनडे वर्ल्ड कप के बाद अब टीम इंडिया की नजर टी20 वर्ल्ड कप पर है जिसकी तैयारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के साथ ही शुरू हो जाएगी। भारत नए साल की शुरुआत ऐतिहासिक टी20 सीरीज के साथ करेगा। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम जनवरी में भारत आएगी और दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

पहली बार खेली जाएगी टी20 सीरीज

भारत और अफगानिस्तान आईसीसी और एसीसी के टूर्नामेंट्स में कई बार एक दूसरे का सामना कर चुके हैं। हालांकि दोनों देशों के बीच होने वाली यह तीन टी20 मैचों की सीरीज सीमित ओवर्स की पहली मल्टीमैच सीरीज होगी। इससे पहले दोनों ने कभी वनडे या टी20 सीरीज नहीं खेली है।

यह है सीरीज का पूरा शेड्यूल

सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होगा। 17 जनवरी को सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। यह सभी मैच भारतीय समय अनुसार शाम सात बजे शुरू होंगे।

मैचतारीखजगहसमय
पहला टी2011 जनवरी 2024मोहालीशाम 7 बजे
दूसरा टी2014 जनवरी 2024इंदौरशाम 7 बजे
तीसरा टी2017 जनवरी 2024बेंगलुरुशाम 7 बजे

अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में किए थे उलटफेर

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल ही में वर्ल्ड कप के लिए भारत का दौरा किया था। लीग राउंड के नौ मैचों में से उन्होंने चार अपने नाम किए थे। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका को हराकर उलटफेर किया था। वह अंकतालिका में बांग्लादेश, इंग्लैंड और श्रीलंका से ऊपर छठे स्थान पर रहा था। हालांकि दिल्ली में भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा था।