अफगानिस्तान की टीम क्रिकेट की दुनिया में पिछले कुछ समय के अंदर एक मजबूत प्रतिद्वंदी बनकर उभरी है। इसी टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमों को हराकर बड़े उलटफेर किए थे और अब जून 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले इस टीम से हर किसी को कई उम्मीदें हैं। इसी बीच अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि उन्हें इस बात का पूरा विश्वास है कि उनकी टीम 2024 टी20 विश्व कप में चार सेमीफाइनलिस्ट में से एक होगी।
एशिया जैसी ही होंगी परिस्थितियां- असगर अफगान
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में असगर अफगान ने कहा है, “अफगानिस्तान को आगामी टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल जरूर खेलना चाहिए, क्योंकि अमेरिका और वेस्टइंडीज में उन्हें एशिया जैसी ही परिस्थितियां मिलेंगी। वहां स्पिनर्स को मदद मिलती है और गेंद बल्ले पर देर से आता है और यह हर कोई जानता है कि अफगानिस्तान के पास अच्छी क्वालिटी के स्पिनर हैं। हमें इसका फायदा मिल सकता है। खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत की जरूरत है और निश्चित रूप से नतीजे हमारे फेवर में ही आएंगे। अफगानिस्तान के लिए कुछ भी असंभव नहीं।
वनडे विश्व कप के प्रदर्शन से मिला टीम को हौंसला
असगर अफगान का मानना है कि वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इंग्लैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान पर जीत के बाद एक समय हमारी टीम सेमीफाइनल की ओर जाती दिख रही थी, लेकिन वहां हमारा यह सपना पूरा नहीं हो पाया। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप से पहले एकबार फिर अफगानिस्तान से हर किसी को बहुत उम्मीदें हैं। अफगान का मानना है कि अफगानिस्तान ने इस छोटे फॉर्मेट में हाल ही में काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है।
पिछली 4 में से 3 टी20 सीरीज जीता है अफगानिस्तान
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, पापुआ न्यू गिनी और युगांडा के साथ रखा गया है। ग्रुप से 2 ही टीमें सुपर 8 के लिए क्वालिफाई करेंगी। सुपर 8 में जाने की टक्कर न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच होगी। अफगानिस्तान ने पिछली 4 टी20 सीरीज में से 3 में जीत हासिल की है। हाल ही में अफगानिस्तान ने यूएई को टी20 सीरीज में हराया है। भारत के खिलाफ अफगानिस्तान 11 जनवरी से टी20 सीरीज का आगाज करेगा।