चैंपियंस ट्रॉफी 2025 रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। टूर्नामेंट के दो फाइनलिस्ट तय हो गए हैं, लेकिन अगले दो स्थान के लिए त्रिकोणीय मुकाबला है। बुधवार 26 फरवरी को अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रन से हराकर फिर साबित किया कि टी20 विश्व कप 2024 में पूर्व चैंपियन के खिलाफ जीत हासिल करना कोई तुक्का नहीं था। वैसे भी अफगानिस्तान आईसीसी टूर्नामेंट में पहले भी कई बड़ी टीमों को हरा चुका है।

आईसीसी के पूर्व सदस्यता प्राप्त देशों में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे हैं। अफगानिस्तान इनमें से सिर्फ भारत, साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ ही जीत हासिल नहीं कर पाया है। उसने अन्य सभी टीमों को आईसीसी टूर्नामेंट्स में कभी न कभी हराया है। आईसीसी इवेंट्स में अफगानिस्तान की टीम हॉन्गकॉन्ग, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, नामीबिया, नीदरलैंड्स और यूगांडा को भी हरा चुका है।

आयरलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की आईसीसी इवेंट में सिर्फ एक बार भिड़ंत 28 अक्टूबर 2022 को हुई। वह टी20 विश्व कप का मुकाबला था, लेकिन बारिश के कारण वह मैच रद्द हो गया था। इसके अलावा आईसीसी के टूर्नामेंट में भारत और अफगानिस्तान 6 बार आमने-सामने हो चुके हैं। हर बार अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है। इसी तरह वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी आईसीसी इवेंट में 6 बार खेल चुका है, लेकिन उसे एक बार भी सफलता नहीं मिली। नीचे आईसीसी टूर्नामेंट्स के उन मुकाबलों का ब्योरा दिया गया है, जिनमें अफगानिस्तान ने अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जीत हासिल की है।

अफगानिस्तान ने ICC टूर्नामेंट्स में इन टीमों के खिलाफ हासिल की जीत

टीमजीत का अंतरफॉर्मेटविपक्षी टीमशहरतिथि
अफगानिस्तान7 विकेटटी20 इंटरनेशनलहॉन्गकॉन्गचट्टोग्राम18 मार्च 2014
अफगानिस्तान1 विकेटवनडे इंटरनेशनलस्कॉटलैंडडुनेडिन26 फरवरी 2015
अफगानिस्तान14 रनटी20 इंटरनेशनलस्कॉटलैंडनागपुर8 मार्च 2016
अफगानिस्तान6 विकेटटी20 इंटरनेशनलहॉन्गकॉन्गनागपुर10 मार्च 2016
अफगानिस्तान59 रनटी20 इंटरनेशनलजिम्बाब्वेनागपुर12 मार्च 2016
अफगानिस्तान6 रनटी20 इंटरनेशनलवेस्टइंडीजनागपुर27 मार्च 2016
अफगानिस्तान130 रनटी20 इंटरनेशनलस्कॉटलैंडशारजाह25 अक्टूबर 2021
अफगानिस्तान62 रनटी20 इंटरनेशनलनामीबियाअबुधाबी31 Oअक्टूबर 2021
अफगानिस्तान69 रनवनडे इंटरनेशनलइंग्लैंडदिल्ली15 अक्टूबर 2023
अफगानिस्तान8 विकेटवनडे इंटरनेशनलपाकिस्तानचेन्नई23 अक्टूबर 2023
अफगानिस्तान7 विकेटवनडे इंटरनेशनलश्रीलंकापुणे30 अक्टूबर 2023
अफगानिस्तान7 विकेटवनडे इंटरनेशनलनीदरलैंड्सलखनऊ3 नवंबर 2023
अफगानिस्तान125 रनटी20 इंटरनेशनलयूगांडाप्रॉविडेंस3 जून 2024
अफगानिस्तान84 रनटी20 इंटरनेशनलन्यूजीलैंडप्रॉविडेंस7 जून 2024
अफगानिस्तान7 विकेटटी20 इंटरनेशनलपापुआ न्यू गिनीतारौबा13 जून 2024
अफगानिस्तान21 रनटी20 इंटरनेशनलऑस्ट्रेलियाकिंग्सटाउन22 जून 2024
अफगानिस्तान8 रनटी20 इंटरनेशनलबांग्लादेशकिंग्सटाउन24 जून 2024
अफगानिस्तान8 रनवनडे इंटरनेशनलइंग्लैंडलाहौर26 फरवरी 2025