Afghanistan vs Australia: अफगानिस्तान (Afghanistan) के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक (Naveen- Ul-Haq) ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) पर मार्च में एकदिवसीय सीरीज खेलने से मना करने पर निशाना साधा। उन्होंने इस निर्णय को “बचकाना” बताया और कहा कि ऑस्ट्रेलिया मदद करने के बजाय अफगानिस्तान के लोगों की खुशी के एकमात्र कारण को छीन रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वह बिग बैश लीग (BBL) में आगे हिस्सा नहीं लेंगे।

नवीन-उल-हक (Naveen- Ul-Haq) ने ट्वीट करके कहा, “अब बिग बैश (BBL) में तबतक हिस्सा नहीं लूंगा जब तक कि वे इन बचकाने फैसलों को बंद नहीं करते हैं । इससे पहले उन्होंने टेस्ट खेलने से मना किया था और अब वनडे खेलने से भी इंकार कर दिया। जब किसी देश की हालत खराब हो तो उसकी मदद करने के बजाय वहां खुशी के एक कारण को छीनना चाहते हैं।”

नजीब जदरान ने भी किया ट्वीट

अफगानिस्तान के एक अन्य क्रिकेटर नजीब जदरान ने कहा, ” मैं ऑस्ट्रेलिया जैसे देश से यह उम्मीद नहीं कर रहा था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले से वास्तव में हैरान और चकित हूं। खेल और राजनीति दो अलग-अलग चीजें हैं और खेल को राजनीति के कारण नुकसान नहीं होना चाहिए। लेकिन अंत में राजनीति की जीत हुई।”

वनडे सीरीज यूएई में मार्च में होनी थी

बता दें कि आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज यूएई में मार्च में होनी थी। यह सीरीज आईसीसी सुपर लीग का हिस्सा भी थी। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार समेत सभी पक्षधारकों से मशविरे के बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने इसमें भाग नहीं लेने का फैसला किया है । बयान में कहा गया, “क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने तय किया है कि आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मार्च 2023 में पुरूषों की वनडे सीरीज नहीं खेल सकेगा । तालिबान के महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा और रोजगार , पार्क और जिम में जाने पर पाबंदियों के बाद यह फैसला लिया गया। सीए दुनिया भर में महिलाओं और पुरूषों के बीच खेल के विकास का समर्थक है।”